Hera Pheri 3 Update: बाबू राव की वापसी तय, परेश रावल-अक्षय कुमार में बनी सहमति? (Details Inside)
Paresh Rawal, Akshay Kumar (Photo Credits: Wikimedia Commons Instagram)

Hera Pheri 3 Update: परेश रावल एक बार फिर बाबू राव गणपतराव आप्टे के आइकॉनिक किरदार में नजर आ सकते हैं. हेरा फेरी 3 से लंबे समय तक दूरी बनाए रखने के बाद अब वह reportedly इस फिल्म से जुड़ चुके हैं. बताया जा रहा है कि अक्षय कुमार और Cape of Good Films की पहल पर दोनों के बीच बातचीत सफल रही, जिससे हेरा फेरी की मशहूर तिकड़ी - राजू, श्याम और बाबू भैया - एक बार फिर स्क्रीन पर साथ नजर आ सकेगी. सूत्रों के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग और भुगतान को लेकर कुछ गंभीर मतभेद थे, जिसके चलते परेश रावल ने फिल्म से दूरी बना ली थी. पेमेंट क्लॉज और बार-बार बदलती टाइमलाइन उनके लिए डीलब्रेकर साबित हुई. इससे फिल्म की शूटिंग अटक गई और फ्रेंचाइजी का भविष्य अधर में लटक गया.

हालांकि, अक्षय कुमार ने खुद पहल कर बातचीत का रास्ता खोला और पीछे की टीम ने भी कोशिश की कि परेश रावल को मनाया जा सके. इस ‘बिहाइंड-द-सीन’ सीजफायर का असर हुआ और आखिरकार परेश रावल की वापसी की खबरें सामने आईं. फिलहाल किसी भी तरफ से आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों की मानें तो अब फिल्म की टीम एक बार फिर पूरी ताकत से आगे बढ़ रही है. दर्शकों के लिए यह बड़ी खुशखबरी है क्योंकि हेरा फेरी फ्रेंचाइज़ी की जान ही इसकी स्टार तिकड़ी रही है.

अक्षय कुमार और परेश रावल के बीच बात बनीं:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Movified (@movifiedbollywood)

अब देखना दिलचस्प होगा कि मेकर्स कब तक इस खबर को कन्फर्म करते हैं और कब तक फिल्म की शूटिंग शुरू होती है. लेकिन इतना जरूर है कि बाबू भैया के डायलॉग्स और उनका अंदाज़ एक बार फिर सिनेमा हॉल्स में गूंजने को तैयार है.