
Hera Pheri 3 Update: प्रियदर्शन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'हेरा फेरी 3' को लेकर लंबे समय से कई खबरें सामने आ रही थीं. पहले जहां फैंस को तगड़ा झटका लगा था जब परेश रावल ने फिल्म छोड़ने का ऐलान किया था, वहीं अब उन्होंने खुद अपनी वापसी की पुष्टि कर दी है. हाल ही में पिंकविला से बातचीत में फिल्म के निर्माता फिरोज नाडियाडवाला ने बताया कि आखिर यह मुद्दा कैसे सुलझा. फिरोज ने कहा, "मेरे भाई साजिद नाडियाडवाला और अहमद खान के प्यार, सम्मान और मार्गदर्शन से हेरा फेरी परिवार फिर से एकजुट हो गया है. साजिद भाई ने कई दिनों तक निजी समय निकालकर इस मुद्दे को सुलझाने की कोशिश की. हमारी 50 साल से ज्यादा की दोस्ती है. अहमद ने भी व्यक्तिगत तौर पर काफी प्रयास किए. इन्हीं की वजह से अब सब कुछ सकारात्मक और प्रोडक्टिव है."
फिरोज नाडियाडवाला ने यह भी बताया कि अक्षय कुमार ने भी परेश रावल की वापसी में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने कहा, "अक्षय जी का भी हमें पूरा सहयोग मिला. 1996 से हमारा बहुत अच्छा रिश्ता है. उन्होंने पूरे प्रोसेस में बहुत ही प्यार और अपनापन दिखाया. प्रियदर्शन जी, परेश जी और सुनील जी ने भी बहुत सपोर्ट किया. अब हम एक अच्छी और खुशहाल फिल्म बनाने की तैयारी कर रहे हैं."
मई में परेश रावल के फिल्म छोड़ने की खबर ने सबको चौंका दिया था. हालांकि, उन्होंने रचनात्मक मतभेद की खबरों को नकारते हुए कहा था कि वह किरदार अब उन्हें करना ही नहीं था. इसके बाद रिपोर्ट्स में कहा गया कि अक्षय, जो फिल्म के निर्माता भी हैं, ने परेश पर केस कर दिया था और परेश ने साइनिंग अमाउंट के साथ 15 फीसदी ब्याज भी लौटाया.
हाल ही में हिमांशु मेहता के पॉडकास्ट में परेश रावल ने खुद वापसी की पुष्टि की और मजाकिया अंदाज में कहा, "पहले भी आने ही वाली थी, बस थोड़ा फाइन-ट्यून करना पड़ा. आखिर सभी क्रिएटिव लोग हैं, चाहे वो प्रियदर्शन हों, अक्षय हों या सुनील. ये सभी मेरे कई सालों से दोस्त हैं." फिलहाल, फैंस बेसब्री से हेरा फेरी 3 के सेट पर इन स्टार्स को एक साथ देखने का इंतजार कर रहे हैं.