
'Hera Pheri 3' Paresh Rawal Exit: कॉमेडी के बादशाह जॉनी लीवर को लगता है कि अगर परेश रावल 'हेरा फेरी 3' में बाबू भैया बनकर नहीं लौटे, तो फिल्म में पहले जैसा मज़ा नहीं आएगा. आपको याद होगा कि 'हेरा फेरी' और 'फिर हेरा फेरी' में परेश रावल ने बाबू भैया का चश्मा पहने, गड़बड़ करने वाला किरदार निभाया था, जो दर्शकों को खूब पसंद आया था.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, कुछ दिन पहले, 18 मई को, परेश रावल ने सोशल मीडिया साईट 'X' (जो पहले ट्विटर था) पर एक पोस्ट डालकर बताया कि वो 'हेरा फेरी 3' का हिस्सा नहीं होंगे. इस खबर के बाद, फिल्म के हीरो और प्रोड्यूसर अक्षय कुमार ने परेश रावल पर 25 करोड़ रुपये का मुकदमा कर दिया.
अब जॉनी लीवर, जो खुद 'फिर हेरा फेरी' में अपनी कॉमेडी से सबको हंसा चुके हैं, ने इस मामले पर अपनी बात रखी है. उन्होंने एक इंटरव्यू में परेश रावल से गुजारिश की है कि वो अक्षय कुमार के साथ बैठकर मामला सुलझा लें और फिल्म में वापस आ जाएं.
जॉनी लीवर ने क्या कहा?
जॉनी लीवर ने कहा, "मुझे लगता है कि उनको (परेश रावल को) फिल्म कर लेनी चाहिए. बैठकर बात करें, मैटर सॉल्व करें क्योंकि फैंस बहुत मिस करेंगे परेश जी को फिल्म में, मज़ा नहीं आएगा ना वैसा उनके बिना. तो बात करके सॉल्व कर लेना चाहिए, मेरी नज़र में तो यही सही है."
और हाँ, जॉनी लीवर ने यह भी बताया कि उन्हें भी 'हेरा फेरी 3' में काम करने के लिए कह दिया गया है. मज़ाकिया अंदाज़ में उन्होंने कहा, "मुझे भी हेरा फेरी की धमकी आ चुकी है, कि आप बुक हो."
बाकी लोगों का क्या कहना है?
कुछ समय पहले, 'हाउसफुल 5' के ट्रेलर लॉन्च पर अक्षय कुमार से भी इस बारे में पूछा गया था. उन्होंने कहा था कि परेश रावल के साथ उनकी 32 साल पुरानी दोस्ती है और वो एक बेहतरीन एक्टर हैं. लेकिन यह मामला अब कानूनी है, इसलिए वो इस पर ज़्यादा कुछ नहीं बोलेंगे.
वहीं, अक्षय के केस करने के बाद परेश रावल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर प्रियदर्शन और बाकी कलाकारों को अपने फिल्म छोड़ने के फैसले के बारे में पहले ही बता दिया था. लेकिन, मज़े की बात ये है कि डायरेक्टर प्रियदर्शन और सुनील शेट्टी ने अलग-अलग इंटरव्यू में कहा कि उन्हें परेश रावल के इस फैसले से "हैरानी" हुई.
कुल मिलाकर, जॉनी लीवर चाहते हैं कि परेश रावल और अक्षय कुमार आपस में सुलह कर लें ताकि परेश रावल 'हेरा फेरी 3' में वापस आ सकें और फैंस को एक बार फिर बाबू भैया की कॉमेडी देखने को मिले.
बता दें कि 'हेरा फेरी 3' साल 2000 में आई सुपरहिट कॉमेडी 'हेरा फेरी' और 2006 में आई 'फिर हेरा फेरी' के बाद इस सीरीज़ की अगली फिल्म है, जिसका फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.