Sports Journalist. पिछले 7 साल से पत्रकारिता में एक्टिव. क्रिकेट पर लिखना पसंद है. सिर्फ न्यूज़ से डिजिटल पारी की शुरुआत की. राजस्थान पत्रिका के लिए काम कर चुका हूं. अब लेटेस्टली हिंदी में खेल जगत की खबरें लिखता हूं.
हेड टू हेड की बात करें तो भारत का पलड़ा भारी नजर आता है. भारत और श्रीलंका टी20 में 19 बार आमने-सामने टकराए हैं और इस दौरान भारतीय टीम को 13 बार तथा श्रीलंका को 5 बार जीत मिली है तथा एक मैच बिना नतीजे के समाप्त हुआ. टी20 सीरीज में टीम इंडिया में कई युवा गेंदबाजों है और ये सभी गेंदबाज इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करके अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे.
बता दें कि ट्विटर यूजर्स प्रिया मलिक को बधाई देते हुए गड़बड़ी कर दिए. लोगों ने प्रिया मलिक की एक तस्वीर साझा की और उन्हें टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतने की बधाई दी. जबकि, प्रिया मलिक ने टोक्यो ओलंपिक में नहीं, बल्कि हंगरी के बूडापेस्ट में हुए विश्व कैडेट कुश्ती चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीता.
बता दें कि 34 साल के एरोन फिंच बारबाडोस से लंदन और दोहा हाेते हुए मेलबर्न पहुंचेंगे. टीम को टी20 सीरीज में विंडीज से 1-4 से करारी शिकस्त मिली थी. तीन मैचों की वनडे सीरीज अभी 1-1 से बराबर है. ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद फिंच दो सप्ताह तक क्वारंटीन में रहेंगे. उनकी गैर मौजूदगी में अब एलेक्स कैरी वेस्टइंडीज दौरे पर टीम के वनडे कप्तान होंगे.
बता दें कि पाकिस्तान सुपर लीग में मैच के दौरान फाफ डू प्लेसी को सिर में चोट के बाद अस्पताल में लेकर जाया गया था. चोट के कारण वह नहीं खेले थे और अब टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. डू प्लेसी अपनी ही टीम के साथी खिलाड़ी मोहम्मद हसनैन से फील्डिंग करते वक्त टकरा गए थे.
फिलहाल करुण नायर टीम से बाहर हैं और उन्हें आईपीएल में भी खेलने के कम मौके मिलते हैं. घरेलू क्रिकेट में वह कर्णाटक की तरफ से शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आते हैं. टीम इंडिया की तरफ से करुण नायर ने टेस्ट फॉर्मेट में तिहरा शतक जड़ा हैं.
बता दें कि भारत की मुख्य टीम इस वक्त इंग्लैंड में हैं. इंग्लैंड के साथ 4 अगस्त से टेस्ट सीरीज खेला जाएगा. टेस्ट सीरीज से पहले भारत के तीन खिलाड़ी सीरीज से बाहर हो गए हैं. ऐसे में अटकलें लग रही थी कि भुवनेश्वर कुमार को इंग्लैंड दौरे पर भेजा जा सकता हैं. ऐसे में भुवनेश्वर कुमार को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई हैं.
बता दें कि बार्मी आर्मी ने इस पोस्ट पर कैप्शन में लिखा है कि विराट इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से बाहर हैं. क्योंकि वो टोक्यो में तीरंदाजी की तैयारी कर रहे हैं. पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं और ये पोस्ट देखते ही जाफर ने बार्मी आर्मी की क्लास लगा दी.
भारतीय कप्तान शिखर धवन ने कहा कि हमें सीरीज जीतनी है. हम निश्चित रूप से पहले अपनी सर्वश्रेष्ठ एकादश के साथ उतरेंगे. हम पहले दो मैच जीतने की कोशिश करेंगे और फिर स्थिति के अनुसार जरूरत पड़ने पर आखिरी गेम में प्रयोग कर सकते हैं. धवन इस बात से सहमत हैं कि आईपीएल ने इन खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए तैयार कर दिया है.
बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच अब तक कुल 19 टी20 मुकाबले खेले गए हैं और इसमें से 13 मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली है, वहीं श्रीलंका मात्र 5 मैच ही जीत पाई है. एक मैच बिना नतीजे के समाप्त हुआ है. ऐसे में भारत का पड़ला भारी हैं. श्रीलंका के खिलाफ कई भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा है.
बता दें कि इस मैच में कोच राहुल द्रविड़ केकेआर के गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती को आजमाना चाहेंगे जो ऑफ ब्रेक, कैरम बॉल और दायें हाथ के बल्लेबाजों के लिए लेग ब्रेक भी कर लेते हैं. शिखर धवन और पृथ्वी शॉ की जोड़ी ही पहले टी20 में ओपनिंग करेगी. इसके बाद तीन नंबर पर ईशान किशन और चार नंबर पर सूर्यकुमार यादव बैटिंग कर सकते हैं.
बता दें कि भारत को वेटलिफ्टिंग में 21 साल बाद कोई मेडल मिला है. इससे पहले कर्णम मल्लेश्वरी ने सिडनी ओलंपिक 2000 में देश को वेटलिफ्टिंग में ब्रॉन्ज दिलाया था. मीराबाई चानू के जीतते ही भारत के दिग्गज क्रिकेटरों ने सोशल मीडिया पर उन्हें बधाईयां देना शुरू कर दिया हैं. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने मीराबाई चानू को बधाई दी है.
बता दें कि पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने कहा कि पृथ्वी शॉ पारी की शुरुआत अच्छी करते हैं पर इसको बड़ी पारियों में तब्दील नहीं कर पा रहे हैं. आकाश चोपड़ा ने कहा कि मुझे पृथ्वी शॉ काफी पसंद हैं. वो एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं. शॉ इस समय जबरदस्त फॉर्म में हैं और इसी अंदाज में बैटिंग करते हैं.
बता दें कि भुवनेश्वर कुमार टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज हैं. भुवनेश्वर कुमार इंग्लैंड जाएंगे तो, टीम इंडिया की ताकत और दोगुना हो जाएगा. वहीं पृथ्वी शॉ के नाम पर भी विचार किया जा सकता है, वो अच्छी फॉर्म में भी है. इन दोनों के अलावा श्रीलंका दौरे पर वनडे सीरीज में गेंदबाज दीपक चाहर ने शानदार प्रदर्शन किया है, ऐसे में चहर को इंग्लैंड के लिए रवाना किया जा सकता है.
उन्होंने आगे कहा कि सचिन तेंदुलकर के साथ विराट कोहली की तुलना नहीं होनी चाहिए. अख्तर ने सचिन की तारीफ करते हुए कहा कि मास्टर ब्लास्टर ने दुनिया के चोटी के गेंदबाजी आक्रमण के सामने रन बनाए. विराट ने सचिन के युग में बल्लेबाजी नहीं की है. 50 ओवर तक खेल और फिर 10-20 ओवर बाद गेंद रिवर्स स्विंग होने लगी थी.
बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से टी20 सीरीज के भी सारे मैच भी कोलंबो में ही खेले जाएंगे. इस टी20 सीरीज में एक तरफ है आईसीसी टी20 रैंकिंग्स में नंबर.2 पर मौजूद भारतीय क्रिकेट टीम, जबकि दूसरी तरफ होगी श्रीलंकाई टीम जो आईसीसी टी20 टीम रैंकिंग्स में 10वें पायदान पर है.
बता दें वनडे सीरीज सूर्यकुमार यादव ने तीन मैच में 62 की औसत से 124 रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेट भी 122 से ज्यादा का रहा. हालांकि, भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान शिखर धवन (128) ने सर्वाधिक रन बनाए. सूर्यकुमार ने इस सीरीज में एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किया.
बता दें कि भारत के 119 एथलीट अलग-अलग खेलों में हिस्सा लिया हैं. इसमें 67 पुरुष और 52 महिला खिलाड़ी शामिल हैं. भारत कुल 85 मेडल इवेंट्स में हिस्सा लेगा. टोक्यो ओलंपिक खेल 2020 में 50 विषयों के साथ 33 खेल होंगे और कुल 339 कार्यक्रम होंगे, जिसके परिणामस्वरूप अस्थायी रूप से 339 पदक सेट वितरित किए जाएंगे.
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के नाम टी20 वर्ल्ड कप के 28 मैचों में 673 रन हैं. रोहित शर्मा इस लिस्ट में 5वें नंबर पर हैं. 17 अक्टूबर से शुरू होने वाले 2021 टी20 विश्व कप में रोहित एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ सकते हैं.
बता दें कि बीसीसीआई भुवनेश्वर कुमार सहित तीन खिलाड़ियों को इंग्लैंड भेज सकता है. भारत के स्टार तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सबसे बड़ा खतरा माना जा रहा है. पहले बीसीसीआई ने गिल के रिप्लेसमेंट के रूप में किसी भी बल्लेबाज को इंग्लैंड भेजने से इनकार कर दिया था.
तीसरे वनडे में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 43.1 ओवरों में 225 रन बनाकर सिमट गई. भारत की तरफ से पृथ्वी शॉ ने 49 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौका की मदद से 49 रन बनाए. पृथ्वी शॉ के अलावा टीम के लिए संजू सैमसन ने 46 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौका और एक छक्के की मदद से 46 रन बनाकर आउट हुए.