Sports Journalist. पिछले 7 साल से पत्रकारिता में एक्टिव. क्रिकेट पर लिखना पसंद है. सिर्फ न्यूज़ से डिजिटल पारी की शुरुआत की. राजस्थान पत्रिका के लिए काम कर चुका हूं. अब लेटेस्टली हिंदी में खेल जगत की खबरें लिखता हूं.
पिछले एक साल में टीम इंडिया के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने बहुत ही महत्वपूर्ण रोल निभाया है और इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में भी निचले क्रम के बल्लेबाजों ने अहम भूमिका निभाई है. टेस्ट क्रिकेट में निचले क्रम के बल्लेबाजों का योगदान और भी अहम हो जाता है. निचले क्रम के बल्लेबाज को एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में अर्धशतक लगाना काफी मुश्किल काम होता है.
मोहम्मद कैफ ने कहा कि इस युवा खिलाड़ी ने अपने विकेट का महत्व समझा. कैफ ने ये भी खुलासा किया कि उन्होंने पंत को एक मैसेज भेजा था जिसका जवाब उन्होंने नहीं दिया था. ऋषभ पंत ने ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में जिस प्रकार से बल्लेबाजी की उससे कैफ काफी खुश हैं.
आईपीएल 2021 का दूसरा चरण शुरू होने में अब 12 दिन शेष बचे हैं. इसके लिए टीमों ने तैयारी भी शुरू कर दी है. सीजन के बचे हुए 31 मैच 27 दिनों के बीच खेले जाएंगे जो दुबई, अबु धाबी और शारजाह में आयोजित होंगे. दुबई में 15 अक्टूबर को फाइनल खेला जाएगा.
भारत टी20 विश्व कप का पहला खिताब जीतने वाला देश है. कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया के पास पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट जीतने का मौका भी होगा. टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा बल्लेबाजों का बोलबाला देखने को मिलता है. इस बार भी कुछ ऐसा ही होगा.
विराट कोहली अब इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही देशों में एक हजार रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली हैं. बता दें कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में ऑस्ट्रेलिया में 1809 और इंग्लैंड में 1575 रन ठोके हैं.
बता दें कि भारत टी20 विश्व कप का पहला खिताब जीतने वाला देश है. टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन 5 साल बा्द हो रहा है. इस बार टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप की प्रबल दावेदार माना जा रहा हैं. टीम इंडिया में कई ऐसे दिग्गज है जो अपने दम पर मैच का रूख पलट सकते हैं. इस साल विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम चमत्कार करना चाहेगी.
बता दें कि भारत ने इंग्लैंड के सामने 368 रनों का लक्ष्य रखा हैं. जवाब में इंग्लैंड ने बिना किसी नुकसान के 77 रन बना लिए हैं और पांचवे दिन का खेल अभी बाकी है. इंग्लैंड को अभी भी जीत के लिए 291 रन बनाने हैं और उनके सभी 10 विकेट सुरक्षित हैं.
बता दें कि टीम इंडिया का पहला मैच 24 अक्टूबर को दुबई में पाकिस्तान के साथ हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2021 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला 10 नवंबर को अबु धाबी में खेला जाएगा. जबकि दूसरा सेमीफाइनल दुबई में 11 नवंबर को होगा. दोनों सेमीफाइनल्स पर रिजर्व डे है. खिताबी मुकाबला 14 नवंबर को रविवार को दुबई में खेला जाएगा.
जोस बटलर की गैरहाजिरी में ओवल टेस्ट में जॉनी बेयरेस्टो ने विकेटकीपिंग का जिम्मा संभाला था. इसके अलावा ओली पोप ने भी टीम में वापसी की. इससे पहले खबरें आई थी कि जोस बटलर एशेज सीरीज से भी अपना नाम वापस ले सकते हैं.
सनराईजर्स हैदराबाद के पूर्व कप्तान डेविड वार्नर आईपीएल के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं और तेजी से रन बनाने में माहिर हैं. आईपीएल में सबसे ज्यादा ऑरेंज कैप डेविड वार्नर को मिला हैं, वॉर्नर ने ये खिताब पर कुल 3 बार कब्जा किया हैं, वॉर्नर ने 2015, 2017 और 2019 में ऑरेंज कैप अपने नाम किया हैं.
बता दें कि माइकल वॉन ने रोहित शर्मा की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की है. माइकल वॉन ने रोहित शर्मा को एक स्टाइलिश खिलाड़ी बताया और कहा कि इस तरह के खिलाड़ी उन्हें बहुत पसंद हैं. वॉन ने कहा कि रोहित शर्मा एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो दबाव में होने के बावजूद भी बढ़िया बल्लेबाजी करते हैं.
बता दें कि विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में 96 गेंदों पर 50 रन बनाए. वहीं दूसरी पारी में कोहली ने 96 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौकों की मदद से 44 रनों की पारी खेली. सीरीज में किंग कोहली ने 7 पारियों में 218 रन ही बना पाए हैं.
चौथे टेस्ट में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का जादू चला. रोहित शर्मा ने केएल राहुल के साथ मिलकर टीम इंडिया को एक मजबूत शुरुआत दिलाई बल्कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी बड़ा मुकाम हासिल कर लिया. भारत के लिए ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में आउट होने वाले खिलाड़ी रोहित शर्मा (127), केएल राहुल (46) और चेतेश्वर पुजारा (61) हैं.
टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा ने उम्दा पारी खेली. दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 153 रनों की साझेदारी की. इन दोनों ही बल्लेबाजों ने अंग्रेजों के गेंदबाजों के पसीनें छुड़ा दिए. मैच के तीसरे दिन जब पुजारा की बल्लेबाजी से इंग्लैंड के गेंदबाज परेशान हो गए और उनका ध्यान भटकाने के लिए उनसे पंगे लेने लग गए.
हरप्रीत बरार ने कहा कि मैंने कभी सपने में नहीं सोचा था कि मेरा पहला विकेट विराट कोहली होंगे. हरप्रीत बरार ने आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में तीनों दिग्गज बल्लेबाजों को पवेलियन भेज चुके हैं. उन्होंने विराट कोहली, एबी डीविलियर्स और ग्लेन मैक्सवेल जैसे दिग्गजों का विकेट चटकाया था.
बता दें कि लॉर्ड्स टेस्ट में शतक से चूकने वाले रोहित ने ओवल में शानदार शतक जड़ा. ये उनके करियर का 8वां और विदेशी सरजमीं पर पहला शतक है. रोहित शर्मा जब 94 रनों के निजी स्कोर पर थे तो उन्होंने मोइन अली की गेंद पर लॉन्ग ऑन पर छक्का जड़कर अपना शतक पूरा किया. इस शतक के साथ ही रोहित ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर डाले.
इससे पहले, भारत ने आज बिना विकेट खोए 43 रन से आगे खेलना शुरू किया और लोकेश राहुल 22 रन और रोहित ने 20 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई. दोनों बल्लेबाजों ने सधी हुई पारियां खेल इंग्लैंड के गेंदबाजों पर दबाव बनाया और पहले विकेट के लिए 83 रनों की साझेदारी की.
आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम दर्ज है. गेल ने आईपीएल में अभी तक 6 शतक लगाए हैं. गेल के बाद दूसरे नंबर पर आरसीबी के कप्तान विराट कोहली हैं, जिन्होंने इस लीग में पांच शतक बनाए हैं. इस लीग में कई दिग्गज बल्लेबाज खेलते हुए नजर आए, जिन्होंने एक भी शतक नहीं बनाया हैं.
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट में रोहित शर्मा ने टेस्ट करियर की 8वीं सेंचुरी पूरी की. इसी के साथ उनके नाम एक खास रिकॉर्ड भी जुड़ गया है. रोहित ने 256 गेंदों पर 127 रन की अपनी पारी में 14 चौके और एक छक्का जड़ा. रोहित ने मोईन अली की गेंद पर छक्का मारकर अपना शतक पूरा किया.
बता दें कि चौथे टेस्ट में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का जादू चला. रोहित शर्मा ने केएल राहुल के साथ मिलकर टीम इंडिया को एक मजबूत शुरुआत दिलाई बल्कि इंटरनेशनल क्रिकेट में भी बड़ा मुकाम हासिल कर लिया. बतौर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 11 हजार रन पूरे कर लिए.