ICC T20 World Cup 2021: भारत के ये खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप में बन सकते हैं मैन ऑफ द सीरीज, यहां देखें पूरी लिस्ट
टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच ओमान (Oman) और यूएई (UAE) में खेला जाएगा. भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) की टीम एक ही ग्रुप में हैं. यूएई में टी20 वर्ल्ड कप के मैच ओमान, अबुधाबी (Abu Dhabi), दुबई (Dubai) और शारजाह (Sharjah) में होंगे.  भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) की टीम एक ही ग्रुप में हैं. 24 अक्टूबर को दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा. ICC T20 World Cup 2021: टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम का हुआ ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिला मौका

बता दें कि भारत टी20 विश्‍व कप का पहला खिताब जीतने वाला देश है. टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन 5 साल बा्द हो रहा है. इस बार टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप की प्रबल दावेदार माना जा रहा हैं. टीम इंडिया में कई ऐसे दिग्गज है जो अपने दम पर मैच का रूख पलट सकते हैं. इस साल विराट कोहली की कप्‍तानी में भारतीय टीम चमत्‍कार करना चाहेगी. टीम के ये धुरंधर अपने प्रदर्शन की बदौलत मैन ऑफ द सीरीज भी जीत सकते हैं.

ये खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप में बन सकते हैं मैन ऑफ द सीरीज-

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा वर्तमान फॉर्म में चल रहे हैं इससे टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप में बड़ा फायदा हो सकता हैं. रोहित शर्मा टी20 विश्‍व कप में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्‍लेबाज हैं. टी20 वर्ल्ड कप में रोहित का बल्ला चला तो उन्हें कोई भी गेंदबाज नहीं रोक सकता. रोहित ने 2007 से 2016 के बीच 28 मैच खेले और 6 अर्धशतकों की मदद से 673 रन बनाए. रोहित शर्मा का सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर 79* है. इस बार रोहित शर्मा मैन ऑफ़ द सीरीज का खिताब अपने नाम कर सकते हैं.

विराट कोहली

टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली आईसीसी टी20 विश्‍व कप में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्‍लेबाज हैं. कोहली ने 2012 से 2016 के बीच 16 मैचों में 9 अर्धशतकों की मदद से 777 रन बनाए हैं. मैन ऑफ़ द सीरीज जीतने की रेस में कप्तान कोहली भी बने हुए हैं. कोहली का बल्ला अगर चला तो उन्हें मैन ऑफ द सीरीज बनने से कोई नहीं रोक सकता हैं. इस टी20 वर्ल्ड कप में सबकी निगाहें विराट कोहली पर टिकी होगी.

जसप्रीत बुमराह

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर गेंदबाजी का पूरा जिम्मा उनके कंधे पर होगा. जसप्रीत बुमराह ने टी20 में काफी किफायती गेंदबाजी करते हैं. टी20 में बुमराह के नाम 59 विकेट हैं. ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप में अपनी गेंद से कोहराम मचा सकते हैं. बुमराह भी मैन ऑफ द सीरीज का खिताब जीत सकते हैं.

टीम इंडिया अपना दूसरा मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 31 अक्टूबर को खेलेगी.  तीसरा मैच अफगानिस्तान के साथ 3 नवंबर को खेला जाएगा. इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप में क्वॉलिफायर टीम के साथ 5 नवंबर और 8 नवंबर को मुकाबला खेलेगा. भारत के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे खेले जाएंगे. सुपर 12 के मुकाबले 23 अक्‍टूबर से शुरू होगे. पहले राउंड के मुकाबले 17 अक्‍टूबर से खेले जाएंगे.

img