मुंबई: भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच लंदन (London) स्थित द ओवल (The Oval) में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने भारत द्वारा जीत के लिए दिए गए 368 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 77 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड को चौथा टेस्ट मुकाबला जीतने के लिए अब भी 291 रनों की जरूरत है. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने दोनों पारियों में अच्छी बैटिंग की लेकिन उसको बड़े स्कोर में बदलने में एक बार फिर असफल रहे. ENG vs IND 4th Test Day 4: दूसरी पारी में 466 रन बनाने में कामयाब रही टीम इंडिया, इंग्लैंड को जीत के लिए मिला 368 रन का लक्ष्य
बता दें कि विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में 96 गेंदों पर 50 रन बनाए. वहीं दूसरी पारी में कोहली ने 96 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौकों की मदद से 44 रनों की पारी खेली. सीरीज में किंग कोहली ने 7 पारियों में 218 रन ही बना पाए हैं.
Virat Kohli completes 2000 Test runs in SENA as captain.
Most Away runs in SENA while leading the side:-
2675: Graeme Smith
2182: Allan Border
2124: Clive Lloyd
2001: Virat Kohli*
1762: Ricky Ponting#ENGvIND #ViratKohli
— saurabh sharma (@cntact2saurabh) September 5, 2021
विराट कोहली ने चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में एक बार फिर कमाल कर दिया है. बतौर कप्तान विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका,इंग्लैंड,न्यूजीलैंड,ऑस्ट्रेलिया में 2000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. इससे पहले इस लिस्ट में साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ (2675), एलन बॉर्डर (2182) और क्लाइव लॉयड (2124) शामिल हैं जो बतौर कप्तान ही साउथ अफ्रीका,इंग्लैंड,न्यूजीलैंड,ऑस्ट्रेलिया में यह कारनामा कर दिखाया हैं.
Subcontinent players with 1000+ Test runs both in Australia and England:
Sachin Tendulkar (1809 & 1575)
Rahul Dravid (1143 & 1376)
Virat Kohli (1352 & 1002*)
[End of the list]#ENGvIND #ENGvsIND
— Rajneesh Gupta (@rgcricket) September 5, 2021
विराट कोहली इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में 1000 से ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले ये कारनाम सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के नाम दर्ज हैं. टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज इस वक्त 1-1 से बराबरी पर है.
भारतीय टीम के लिए दूसरी पारी में चौथे दिन रविंद्र जडेजा ने सर्वाधिक 13ओवर की गेंदबाजी की. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने सात, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज ने क्रमशः छह-छह ओवर की गेंदबाजी की, लेकिन कोई गेंदबाज एक भी सफलता प्राप्त नहीं कर सका. चौथे टेस्ट में टीम इंडिया अच्छी स्थिति में नजर आ रही हैं. चौथा टेस्ट जीतकर टीम इंडिया सीरीज में बढ़त लेने की कोशिश करेंगी.