
Tu Meri Main Tera: बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन ने अपनी नई फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा' की शूटिंग का आगाज कर दिया है. हाल ही में उन्होंने यूरोप से फिल्म के मुहूर्त शॉट की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसमें वह स्टाइलिश लुक में नजर आ रहे हैं. ब्लैक सनग्लासेस, स्लीवलेस टीशर्ट और रफ लुक में कार्तिक काफी हैंडसम दिख रहे हैं. फोटो में उनके हाथ में फिल्म की क्लैपबोर्ड भी नजर आ रही है जिस पर फिल्म का नाम 'Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri' लिखा हुआ है. इस फिल्म का निर्देशन 'सत्यप्रेम की कथा' फेम Sameer Vidwans कर रहे हैं और सिनेमेटोग्राफी Anil Mehta संभाल रहे हैं.
इस पोस्ट के साथ कार्तिक ने कैप्शन में लिखा - “Ray is Raydyyyy #TuMeriMainTeraMainTeraTuMeri.” यानी अब वह इस फिल्म के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. कुछ ही मिनटों में इस पोस्ट पर हजारों लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं. अनन्या पांडे ने भी इस पोस्ट को लाइक किया है.
कार्तिक आर्यन की पोस्ट:
View this post on Instagram
फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा' धर्मा प्रोडक्शन्स और नामाह पिक्चर्स के बैनर तले बन रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह एक इमोशनल-रोमांटिक ड्रामा होगी जिसकी शूटिंग विदेशी लोकेशंस पर की जा रही है. कार्तिक आर्यन के फैंस के लिए यह बड़ी खुशखबरी है क्योंकि वह लगातार अपनी परफॉर्मेंस से फैंस का दिल जीतते आ रहे हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस नई फिल्म में वह किस तरह का किरदार निभाते हैं और दर्शकों को क्या नया देखने को मिलता है.