
Heer Express Teaser Out: 'ओएमजी' और '102 नॉट आउट' जैसी फिल्मों के निर्देशक उमेश शुक्ला अब अपनी नई पेशकश 'हीर एक्सप्रेस' के साथ वापस आ गए हैं. इस फैमिली ड्रामा फिल्म का टीज़र रिलीज कर दिया गया है जिसमें एक साधारण सी लड़की को असाधारण हालातों में फंसा हुआ दिखाया गया है. फिल्म में हीर का किरदार निभा रही हैं न्यूकमर दिविता जुनेजा, जो इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में कदम रख रही हैं. 'हीर एक्सप्रेस' में दिविता के साथ अशुतोष राणा, संजय मिश्रा, गुलशन ग्रोवर और प्रीत कमानी जैसे अनुभवी कलाकार भी नजर आएंगे. फिल्म की कहानी एक मजेदार लेकिन भावनात्मक सफर को दर्शाती है जो परिवार, रिश्तों और आत्म-खोज के इर्द-गिर्द घूमती है.
टीज़र में हल्के-फुल्के और इमोशनल मोमेंट्स के साथ फिल्म के कैरेक्टर्स की झलक दिखाई गई है. टीज़र के मुताबिक, फिल्म एक एंटरटेनिंग फैमिली ड्रामा होगी जिसमें हर उम्र के दर्शकों के लिए कुछ न कुछ जरूर होगा. इस फिल्म का निर्देशन उमेश शुक्ला ने किया है और इसका निर्माण उन्होंने खुद अशिष वाघ, मोहित छाबड़ा और संजय ग्रोवर के साथ मिलकर किया है. फिल्म की को-प्रोड्यूसर हैं संपदा वाघ. 'हीर एक्सप्रेस' को ट्यूलिप एंटरटेनमेंट, डिविसा एंटरटेनमेंट, मेरी गो राउंड स्टूडियोज और क्रिएटिव स्ट्रोक्स ग्रुप मिलकर प्रेज़ेंट कर रहे हैं.
'हीर एक्सप्रेस' का टीजर:
निर्माताओं ने बताया कि 'हीर एक्सप्रेस' 8 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. टीज़र ने फिल्म के लिए दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा दी है और यह देखना दिलचस्प होगा कि दिविता जुनेजा अपने डेब्यू में क्या कमाल दिखाती हैं.