Dhamaal 4 Announcement: अजय देवगन की 'धमाल 4' ईद 2026 पर देगी थिएटर्स में दस्तक, इंद्र कुमार कर रहे है डायरेक्ट
Dhamaal 4, Glamsham (Photo Credits: Instagram)

Dhamaal 4 Announcement: बॉलीवुड की सुपरहिट कॉमेडी फ्रेंचाइज़ी 'धमाल' एक बार फिर दर्शकों को गुदगुदाने के लिए तैयार है. 'धमाल 4' की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है और यह फिल्म ईद 2026 के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. इस बार फिल्म में अजय देवगन लीड रोल में नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन एक बार फिर इंद्र कुमार कर रहे हैं, जिन्होंने धमाल फ्रेंचाइज़ी की पिछली फिल्मों का भी निर्देशन किया है. 'धमाल 4' में वही पुराने चेहरे भी दिखाई देंगे जिन्हें दर्शक पहले से पसंद करते आए हैं – रितेश देशमुख, अरशद वारसी, संजय मिश्रा और जावेद जाफरी.

इन कलाकारों की कैमिस्ट्री, कॉमिक टाइमिंग और स्क्रिप्ट में मौजूद मजेदार ट्विस्ट एक बार फिर दर्शकों को थिएटर तक खींच लाने का वादा कर रहे हैं. अजय देवगन की एंट्री इस बार धमाल की फ्रेंचाइज़ी में एक नया पैनापन लाएगी और फिल्म की स्टार पावर को और भी मजबूत बनाएगी. फिल्म की टीम ने हाल ही में शूटिंग के पहले शेड्यूल की एक झलक साझा की है, जिसमें सभी कलाकारों को मस्ती करते देखा जा सकता है. फैंस पहले से ही इस खबर को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं.

ईद पर 'धमाल 4' का धमाका:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by GLAMSHAM.COM (@glamsham)

अब देखना दिलचस्प होगा कि 'धमाल 4' अपने पिछले भागों की तरह बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचाने में कामयाब होती है या नहीं. लेकिन इतना तय है कि 2026 की ईद पर हंसी की बौछार जरूर होगी.