Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari: फैंस को वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा. पहले यह फिल्म सितंबर 2025 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब मेकर्स ने नई रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. फिल्म 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इसी के साथ वरुण धवन का नया पोस्टर भी रिलीज किया गया है, जिसमें वह मुस्कुराते हुए ‘नमस्ते’ करते नजर आ रहे हैं. धर्मा प्रोडक्शंस ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “Sunny Sanskari ki shaayari - ये आँसू हैं मेरे, समुंदर का जल नहीं... बारिश का क्या भरोसा, आज है... कल नहीं!!! #SunnySanskariKiTulsiKumari in cinemas, 2nd October 2025.” फिल्म का निर्देशन शशांक खेतान ने किया है.
इस रोमांटिक थ्रिलर में वरुण धवन और जाह्नवी कपूर के अलावा सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ, मनीष पॉल और अक्षय ओबेरॉय भी अहम किरदारों में नजर आएंगे. फिल्म को हीरू यश जौहर, करण जौहर, अपूर्वा मेहता और शशांक खेतान ने मिलकर प्रोड्यूस किया है.
Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari का पोस्टर:
View this post on Instagram
वहीं दूसरी ओर वरुण धवन Border 2 की शूटिंग में भी बिज़ी हैं, जिसका निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं. इस फिल्म में सनी देओल, दिलजीत दोसांझ और आहान शेट्टी भी मुख्य भूमिकाओं में होंगे. Border 2 को बड़े पैमाने पर बनाया जा रहा है और यह सिनेमाघरों में जबरदस्त धमाल मचाने की तैयारी में है.













QuickLY