
जर्मनी के हैम्बर्ग में एक महिला ने चाकू से हमला कर 17 लोगों को घायल कर दिया. घटना के कारणों की जांच की जा रही है.शुक्रवार शाम जर्मनी के सबसे व्यस्त हैम्बर्ग सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर हुए चाकूबाजी हमले ने पूरे देश को हिला दिया. इस हमले में कुल 17 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 4 की हालत गंभीर बनी हुई है. जर्मन पुलिस ने बताया कि हमले के तुरंत बाद 39 वर्षीय एक महिला को घटनास्थल से गिरफ्तार कर लिया गया.
यह हमला शाम करीब 6 बजे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 13 और 14 के बीच हुआ, जब बड़ी संख्या में यात्री अपनी ट्रेनों का इंतजार कर रहे थे. पुलिस के अनुसार, महिला ने यात्रियों पर अंधाधुंध चाकू से वार किए. घटना के तुरंत बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस और आपातकालीन सेवाएं पहुंच गईं और घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया.
गिरफ्तार हमलावर मानसिक तनाव में थी?
पुलिस प्रवक्ता फ्लोरियान एबनसेथ ने बताया कि प्राथमिक जांच में किसी राजनीतिक या आतंकवादी साजिश के संकेत नहीं मिले हैं. उन्होंने कहा, "हमारे पास कुछ संकेत हैं जो बताते हैं कि हमलावर मानसिक तनाव की स्थिति में हो सकती है." उन्होंने यह भी बताया कि महिला ने गिरफ्तारी में कोई विरोध नहीं किया और हमले में इस्तेमाल चाकू को भी जब्त कर लिया गया है.
अक्टूबर 2023 से ही हैम्बर्ग स्टेशन और स्थानीय परिवहन नेटवर्क पर चाकू ले जाने पर प्रतिबंध लागू है. इसके बावजूद इस तरह का हमला होना, सुरक्षा उपायों पर गंभीर सवाल खड़े करता है.
जर्मन चांसलर फ्रीडरिष मैर्त्स ने हैम्बर्ग के मेयर पीटर चेंटशर को फोन कर घटना पर दुख जताया और संघीय सरकार की ओर से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया. मैर्त्स ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, "हैम्बर्ग से आई खबरें चौंकाने वाली हैं. मेरी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं."
स्टेशन का संचालन प्रभावित
हमले के बाद स्टेशन के चार ट्रैक अस्थायी रूप से बंद कर दिए गए. हालांकि, रात भर में पुलिस ने घटनास्थल से सबूत जमा कर लिए और ट्रैक दोबारा खोल दिए गए. जर्मन रेलवे ऑपरेटर डॉयचे बान ने एक बयान में कहा, "हम इस हमले से बहुत दुखी हैं. हमारी संवेदनाएं घायलों और उनके परिवारों के साथ हैं."
हैम्बर्ग के मेयर चेंटशर ने भी हमले को "चौंकाने वाला" बताया और पुलिस और आपातकालीन सेवाओं की त्वरित कार्रवाई की सराहना की. उन्होंने लिखा, "हमलावर हिरासत में है. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं."
जर्मनी के गृह मंत्री अलेक्जेंडर डोब्रिंड्ट ने इस हमले की निंदा करते हुए इसे "कायरतापूर्ण हमला" बताया. उन्होंने कहा, "ऐसे हमले हमारे समाज की शांति को खतरे में डालते हैं. मैं सभी पुलिसकर्मियों और आपातकर्मियों को उनके साहस और तत्परता के लिए धन्यवाद देता हूं."
पुलिस ने इस घटना की जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की है. कई प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की जा रही है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज और अन्य डिजिटल सबूतों को भी खंगाला जा रहा है.