National Brother's Day 2025 Wishes: नेशनल ब्रदर्स डे पर अपने भाई के साथ इन शानदार WhatsApp Stickers, GIF Greetings, HD Images, Wallpapers को करें शेयर
नेशनल ब्रदर्स डे 2025 (Photo Credits: File Image)

National Brother's Day 2025 Wishes: हर किसी के जीवन में एक भाई (Brother) का होना ईश्वर के आशीर्वाद के समान है, क्योंकि भाई-बहनों के साथ हर इंसान का रिश्ता बेहद अटूट होता है. बचपन से लेकर जवानी और बुढ़ापे तक, संकट की घड़ी हो या फिर कोई सेलिब्रेशन ही क्यों न हो, भाई-बहन या भाई-भाई एक-दूसरे के साथ हमेशा एक-दूसरे का साथ देते हैं. संकट की घड़ी में या अकेलेपन में भाई का साथ होना दिल को सुकून पहुंचाता है. ऐसे में एक भाई के महत्व और हमारे जीवन में उसकी विशेष भूमिका का जश्न मनाने के लिए हर साल 24 मई को नेशनल ब्रदर्स डे यानी राष्ट्रीय भाई दिवस (National Brother's Day) मनाया जाता है. बचपन में भाई के साथ ढेर सारी शरारतें, मस्ती, लड़ाई-झगड़े होना स्वाभाविक है, लेकिन यह भी सच है कि हर कोई अपने भाई से बेहद प्यार करता है. ऐसे में 24 मई का दिन हर किसी को यह मौका देता है कि वो अपने भाई से बता सके कि वो उनसे कितना प्यार करते हैं और उनकी जिंदगी में उनके भाई की कितनी अहमियत है.

नेशनल ब्रदर्स डे को हर कोई अपने-अपने अंदाज में सेलिब्रेट करता है, कोई अगर अपने भाई से दूर है तो उसे फोन करके या उससे मिलने पहुंचकर उसे सरप्राइज देता है. जो लोग अपने भाई के साथ रहते हैं वो इस दिन को स्पेशल बनाने के लिए खास तरीके अपनाते हैं. ऐसे में इस बेहद खास अवसर पर गिफ्ट्स और सरप्राइज के अलावा आप इन शानदार विशेज, वॉट्सऐप स्टिकर्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, एचडी इमेजेस और वॉलपेपर्स को भाई के साथ शेयर कर इस दिन की बधाई दे सकते हैं.

नेशनल ब्रदर्स डे

नेशनल ब्रदर्स डे 2025 (Photo Credits: File Image)

नेशनल ब्रदर्स डे

नेशनल ब्रदर्स डे 2025 (Photo Credits: File Image)

नेशनल ब्रदर्स डे

नेशनल ब्रदर्स डे 2025 (Photo Credits: File Image)

नेशनल ब्रदर्स डे

नेशनल ब्रदर्स डे 2025 (Photo Credits: File Image)

नेशनल ब्रदर्स डे

नेशनल ब्रदर्स डे 2025 (Photo Credits: File Image)

नेशनल ब्रदर्स डे

नेशनल ब्रदर्स डे 2025 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि साल 2005 से हर साल 24 मई को नेशनल ब्रदर्स डे मनाया जा रहा है, लेकिन छुट्टी का सटीक विवरण अज्ञात है. बताया जाता है कि अलबामा स्थित सी. डैनियल रोड्स (Alabama-based C. Daniel Rhodes) ने पहली बार छुट्टी और इस दिन को मनाने की शुरुआत की थी. कुछ क्षेत्रों में नेशनल ब्रदर्स डे एक अनौपचारिक अवकाश है. भाइयों को समर्पित इस खास दिन को ज्यादातर संयुक्त राज्य अमेरिका में मनाया जाता है, लेकिन दुनिया भर के कई अन्य देश भी इस दिन को सेलिब्रेट करते हैं. ऑस्ट्रेलिया, रूस, भारत जैसे एशियाई देशों, फ्रांस और जर्मनी जैसे यूरोपीय देशों में 24 मई को नेशनल ब्रदर्स डे मनाया जाता है.