मुंबई: भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच लंदन (London) स्थित द ओवल (The Oval) मैदान में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने तीन विकेट के नुकसान पर 270 रन बनाए हैं. भारतीय टीम ने दूसरी पारी में अबतक मेजबान टीम के उपर 171 रनों की बढ़त हासिल की है. मैच के तीसरे दिन रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा की बल्लेबाजी ने इंग्लिश गेंदबाजों को परेशान कर दिया. ENG vs IND 4th Test Day 3: भारतीय खिलाड़ियों ने ओवल टेस्ट के तीसरे दिन लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, यहां पढ़ें सब एक नजर में
टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा ने उम्दा पारी खेली. दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 153 रनों की साझेदारी की. इन दोनों ही बल्लेबाजों ने अंग्रेजों के गेंदबाजों के पसीनें छुड़ा दिए. मैच के तीसरे दिन जब पुजारा की बल्लेबाजी से इंग्लैंड के गेंदबाज क्रेग ओवरटन परेशान हो गए और उनका ध्यान भटकाने के लिए उनसे पंगे लेने लग गए.
#IndvsEng Overton do not mess with him.. he will make you to ball for 2 days !! 😅 Agressive Pujara pic.twitter.com/zMrrg7Un8l
— Kirtisagar Manik 🇮🇳 (@kirrrtis_) September 4, 2021
टीम इंडिया के दूसरी पारी का 49वां ओवर ओवरटन फेंकने आए और पुजारा ने पहली और तीसरी गेंद पर दो शानदार चौके जड़ दिए. इसके बाद ओवरटन ने जब चौथी गेंद फेंकी तो पुजारा ने उसे सीधा डिफेंड किया. गेंद सीधी ओवरटन के हाथों में गई और उन्होंने गेंद को उठाकर वापस पुजारा की तरफ फेंकने की कोशिश की. हालांकि, उन्होंने फेंका नहीं. इसके बाद ओवरटन गुस्से में पुजारा से कुछ कहा लेकिन पुजारा ने ओवरटन को कोई जवाब नहीं दिया और वो शांत ही दिखे. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
बता दें रोहित ने 127 रनों की शानदार पारी खेली. पुजारा ने 61 रन बनाए. इसके अलावा केएल राहुल के बल्ले से 46 रन निकले. टीम के लिए कप्तान विराट कोहली 37 गेंद में चार चौके की मदद से 22 और ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा 33 गेंद में दो चौके की मदद से नौ रन बनाकर नाबाद हैं. टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज इस वक्त 1-1 से बराबरी पर है.