
National Brother’s Day 2025 Quotes: ‘मदर्स डे’ (Mother's Day) या ‘फादर्स डे’ (Father's Day) की तरह ‘ब्रदर्स डे’ (Brother’s Day) का व्यापक व्यवसायीकरण तो नहीं किया गया है, लेकिन इससे नेशनल ब्रदर्स डे (National Brother’s Day) के साथ भावनात्मक महत्व में कोई कमी नहीं है. यह आभार व्यक्त करने, फिर से जुड़ने और भाइयों के बीच एक विशेष बंधन का जश्न मनाने का अवसर है, फिर वह रिश्ता चाहे खून का हो, दिल का हो, आप बचपन से एक दूसरे के करीब रहे हों या समय के साथ और भी मजबूत बने हों, यह दिन आपको याद दिलाता है कि, ‘आप आगे बढ़ें और कहें, ‘मेरा भाई होने के लिए शुक्रिया.’ गौरतलब है कि राष्ट्रीय भाई दिवस प्रत्येक वर्ष 24 मई को मनाया जाता है. राष्ट्रीय भाई दिवस का जश्न मनाने योग्य यहां कुछ कोट्स दिये जा रहे हैं, जिसे आप अपने भाइयों प्रति प्यार, आभार अथवा पुरानी स्मृतियां भेजकर दिल की बात शेयर कर सकते हैं. यह भी पढ़ें: National Brother's Day 2025 Wishes: नेशनल ब्रदर्स डे पर अपने भाई के साथ इन शानदार WhatsApp Stickers, GIF Greetings, HD Images, Wallpapers को करें शेयर
राष्ट्रीय भाई दिवस पर कुछ भावनात्मक कोट्स
* ‘भाई सिर्फ़ परिवार नहीं होते हैं, वे बचपन के वो हिस्से होते हैं, जिन्हें कभी खोया नहीं जा सकता.’
* ‘मेरी कहानी में, तुम वो अध्याय हो जो कभी फीका नहीं पड़ता, वो हंसी जो कभी नहीं मरती.’
* ‘एक भाई एक अंतर्निहित सबसे अच्छा दोस्त, एक मूक रक्षक और हमेशा सहारा देने वाला कंधा होता है.’
* ‘हम चाहे कितने भी आगे बढ़ जाएं या कितने भी बड़े हो जाएं, तुम हमेशा वही रहोगे जो मेरे दिल को सबसे अच्छी तरह से जानता है.’
* ‘तुम मेरे पहले दोस्त थे, मेरे सबसे कट्टर प्रतिद्वंद्वी थे, जिसने मुझे सिखाया कि कैसे ऊंचा खड़े रहना है.’
* ‘समय हमें बदल सकता है, जीवन हमें बिखेर सकता है, लेकिन हमारा बंधन मजबूत, निशब्द और अटूट है.’
* ‘भाई का होना ऐसा है, जैसे आपकी आत्मा का एक टुकड़ा दूसरे शरीर में चल रहा हो.’
* ‘मेरे बचपन को जादू जैसा महसूस कराने और मेरे वयस्क जीवन को कम अकेला महसूस कराने के लिए आपका भूरि-भूरि धन्यवाद.’
* ‘आपने मुझे मेरे सबसे बुरे समय में देखा है, मेरे सबसे अच्छे समय में मेरी खुशी में जश्न मनाया है, इन सब के दौरान मुझसे प्यार किया है, यही तो करते हैं भाई.’
* ‘रक्त ने हमें भाई-बहन बनाया, लेकिन वफादारी ने हमें भाई बनाया.
* ‘खुशनसीब है वो बहन, जिसके पास भाई होता है,
चाहे कितने भी मुश्किल हो हालात, भाई हमेशा निभाता है सात.
* ‘खुशनसीब है वो बहन, जिसके पास भाई होता है.
चाहे कितने भी मुश्किल हों हालात, भाई हमेशा साथ होता है.
* ‘तुमने मेरी हर ख्वाहिश पूरी की, अब मेरी ख्वाहिश है कि, आपकी हर ख्वाहिश पूरी हो.
इसमें कोई दो राय नहीं है कि हर किसी के जीवन में एक ऐसा भाई होना चाहिए, जिस पर वे कुछ ईमानदार सलाह के लिए भरोसा कर सकें या जो उन्हें मुश्किल से बाहर निकाल सके. अगर आपके पास भाई है तो आप इस दिन उसे यह एहसास जरूर दिलाएं कि वो आपकी जिंदगी में कितनी अहमियत रखते हैं और आप उनसे कितना प्यार करते हैं.