IND vs ENG: यहां पढ़ें किन दो भारतीय खिलाड़ियों ने आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड में एक टेस्ट की दोनों पारियों में जड़ा है अर्धशतक
शार्दुल ठाकुर (Photo Credits: BCCI)

मुंबई: भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच लंदन (London) स्थित द ओवल (The Oval) में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच का आज आखिरी दिन हैं. टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 368 रनों का विशाल लक्ष्य दिया हैं. जवाब में इंग्लैंड लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी पारी में एक विकेट खोकर 119 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड को चौथा टेस्ट मुकाबला जीतने के लिए अब भी 249 रनों की जरूरत है. ENG vs IND 4th Test Day 5: भारतीय टीम को मिली पहली सफलता, ठाकुर ने बर्न्स को लौटाया पवेलियन

बता दें कि पिछले एक साल में टीम इंडिया के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने बहुत ही महत्वपूर्ण रोल निभाया है और इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में भी निचले क्रम के बल्लेबाजों ने अहम भूमिका निभाई है. टेस्ट क्रिकेट में निचले क्रम के बल्लेबाजों का योगदान और भी अहम हो जाता है. निचले क्रम के बल्लेबाज को एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में अर्धशतक लगाना काफी मुश्किल काम होता है. ओवल टेस्ट के दोनों पारियों में शार्दुल ठाकुर ने शानदार अर्धशतक जड़ा और टीम इंडिया को एक मजबूत स्कोर तक पहुंचाया.

इन बल्लेबाजों ने आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड में एक टेस्ट की दोनों पारियों में जड़ा है अर्धशतक-

भुवनेश्वर कुमार

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने कई बार अपनी काबिलियत को साबित किया है. भुवी ने 2014 में इंग्लैंड खेली गई टेस्ट श्रृंखला के पहले मैच की दोनों पारियों में अर्धशतक लगाकर टीम इंडिया को एक मजबूत स्थिति तक पहुंचाया था. उन्होंने नॉटिंघम टेस्ट में भारत की पहली पारी में 58 और दूसरी पारी में नाबाद 63 रन बनाए थे. इसके बाद उन्होंने इस मैच में 5 बल्लेबाजों को पवेलियन भी भेजा था.

शार्दुल ठाकुर

युवा तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे चौथे टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक जड़ा. शार्दुल ने पहली पारी में 57 और दूसरी पारी में 60 रन बनाए. ऋषभ पंत के साथ उन्होंने शतकीय साझेदारी भी निभाई. ठाकुर ने इस साल ऑस्ट्रेलिया में भी शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी.