
BJP MP Jangra Controversial Remark on Pahalgam Victims: मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए गए विवादित बयान की गूंज अभी थमी भी नहीं थी कि अब बीजेपी सांसद रामचंद्र जांगड़ा (BJP MP Ramchandra Jangra) ने पहलगाम आतंकी हमले की पीड़ित महिलाओं को लेकर एक और शर्मनाक टिप्पणी कर दी है.
क्या कहा सांसद जांगड़ा ने?
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जिन महिलाओं ने अपने पति खोए, उनके बारे में BJP सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने कहा"जिनकी मांग का सिंदूर छीन लिया गया, उनमें वीरांगना का भाव नहीं था. जोश नहीं था, जज्बा नहीं था, दिल नहीं था, इसलिए हाथ जोड़कर गोली का शिकार बन गईं." यह भी पढ़े: Sofiya Qureshi Remarks Case: कर्नल सोफिया कुरैशी टिप्पणी मामले में मंत्री विजय शाह को SC से बड़ा झटका, कोर्ट ने माफी ठुकराई, SIT जांच के आदेश
यह बयान न सिर्फ आतंकी हमले में शहीदों की विधवाओं का अपमान है, बल्कि महिला सशक्तिकरण की भावना के भी खिलाफ है.
कांग्रेस की मांग
कांग्रेस ने इस बयान की कड़ी निंदा करते हुए BJP सांसद रामचंद्र जांगड़ा का वीडियो पोस्ट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और BJP से जवाब मांगा है.
कांग्रेस ने कार्रवाई की मांग की
नरेंद्र मोदी के चहेते सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने पहलगाम आतंकी हमले में अपना सुहाग गंवा देने वाली महिलाओं के बारे में बेहद ही शर्मनाक बात कही है।
BJP सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने कहा- 'जिनकी मांग का सिंदूर छीन लिया गया, उनमें वीरांगना का भाव नहीं था। जोश नहीं था, जज्बा नहीं था, दिल… pic.twitter.com/dPK4LG8ZSd
— Congress (@INCIndia) May 24, 2025
कांग्रेस की मांगें:
क्या BJP अपने सांसद के इस बयान से सहमत है?
क्या पार्टी इस बयान पर कोई सख्त कार्रवाई करेगी या सांसद को बचाया जाएगा?
अगर कोई एक्शन नहीं हुआ, तो यह नरेंद्र मोदी की सहमति माना जाएगा?
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यह बयान "घटिया मानसिकता" का प्रतीक है और इससे शहीदों की विधवाओं का गहरा अपमान हुआ है.
राजनीतिक तापमान चढ़ा
इस बयान के बाद सोशल मीडिया और राजनीतिक गलियारों में BJP की आलोचना तेज हो गई है। विपक्ष इसे महिला विरोधी सोच का उदाहरण बता रहा है.