बिहार, पटना: लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव हमेशा ही सुर्खियों में रहते है. इस बार उन्होंने अपनी रिलेशनशिप जाहिर की है और फेसबुक पर अपनी और अनुष्का यादव की फोटो साझा की है. उनके इस फोटो में उनके साथ अनुष्का यादव नजर आ रही है और तेज प्रताप ने ये बताया है की वे एक दुसरे को 12 साल से जानते है और एक दुसरे से प्यार करते है. इस के बाद उन्होंने लिखा कि .' हम लोग पिछले 12 सालों से एक रिलेशनशिप में रह रहें हैं. में बहुत दिनों से आपलोगों से यह बात कहना चाहता था पर समझ नहीं आ रहा था कैसे कहूं.
इसलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से अपने दिल का बात आप सब के बीच रख रहा हूं. आशा करता हू आप लोग मेरी बातों समझेंगे. उनकी इस पोस्ट पर लोग जमकर कमेंट कर रहे है और उन्हें बधाई दे रहे है.ये भी पढ़े:Tej Pratap Yadav News: आधी रात को हाफ पैंट पहनकर थाने पहुंचे RJD नेता तेजप्रताप यादव, भागते हुए थाने पहुंचे अधिकारी; VIDEO
फेसबुक पर पोस्ट हुई वायरल
फेसबुक पोस्ट में दिल की बात, फिर डिलीट कर दोबारा की गई साझा
तेज प्रताप यादव की यह पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गई, जिसमें उन्होंने लिखा,'मैं तेज प्रताप यादव और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं उनका नाम अनुष्का यादव है. हम दोनों पिछले 12 सालों से एक-दूसरे को जानते हैं और प्यार भी करते हैं.मैं बहुत दिनों से आप लोगों से यह बात कहना चाहता था, लेकिन समझ नहीं आ रहा था कैसे कहूं. इसलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से अपने दिल की बात आप सबके बीच रख रहा हूं. आशा करता हूं आप लोग मेरी बातों को समझेंगे.हालांकि, इस पोस्ट को कुछ समय बाद डिलीट कर दिया गया, जिससे अटकलों का बाजार गर्म हो गया. फिर इसे कुछ देर बाद फिर से पोस्ट किया गया, जिससे तेज प्रताप के सोशल मीडिया अकाउंट के हैक होने की संभावनाएं भी चर्चा में आने लगीं. लेकिन इस मामले में अभी तक तेज प्रताप की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
तेज प्रताप का पहले भी विवादों में रहा वैवाहिक जीवन
गौरतलब है कि तेज प्रताप यादव ने 2018 में ऐश्वर्या राय से शादी की थी, जो बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय की पोती और चंद्रिका राय की बेटी हैं. हालांकि शादी के कुछ महीनों बाद ही दोनों के रिश्ते में दरार आ गई और मामला कोर्ट तक पहुंच गया.अब भी तलाक का मामला कोर्ट में विचाराधीन है.













QuickLY