Tej Pratap Yadav News: आधी रात को हाफ पैंट पहनकर थाने पहुंचे RJD नेता तेजप्रताप यादव, भागते हुए थाने पहुंचे अधिकारी; VIDEO
Photo- @TejYadav14/X

Tej Pratap Yadav Viral Video: बिहार की राजधानी पटना से एक हैरान कर देने वाला वाकया सामने आया है. यहां राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार सरकार में पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव अचानक आधी रात को पटना के कदमकुआं थाने पहुंच गए. दिलचस्प बात ये रही कि तेज प्रताप हाफ पैंट में अपने समर्थकों के साथ थाने पहुंचे, जिससे पुलिसकर्मी भी चौंक गए.

बताया जा रहा है कि यह घटना रविवार तड़के करीब 1 बजे की है. तेज प्रताप किसी काम से गुजर रहे थे, तभी उन्होंने देखा कि एक चौक पर कुछ लोग इकट्ठा हैं. उन्होंने गाड़ी रुकवाई और लोगों से पूछताछ करने लगे.

ये भी पढें: Tej Pratap Yadav Challan: बिना हेलमेट स्कूटी चलाते पकड़े गए तेज प्रताप यादव, पटना ट्रैफिक पुलिस ने काटा 4000 रुपये का चालान

हाफ पैंट में थाने पहुंचे RJD नेता तेजप्रताप यादव

पुलिस की लापरवाही पर दी नसीहत

वहां मौजूद अरुणेश कुमार नाम के व्यक्ति ने तेज प्रताप को बताया कि नालंदा जिले के गोंडू विघा पंचायत की मुखिया बेबी देवी के पति बिंदु यादव पिछले पांच दिनों से लापता हैं. उन्होंने शक जताया कि बिंदु यादव एक नजदीकी अपार्टमेंट में हो सकते हैं, लेकिन पुलिस कोई खास मदद नहीं कर रही.

ये सुनकर तेज प्रताप खुद परिवार वालों को लेकर कदमकुआं थाने पहुंच गए और पुलिस से तुरंत कार्रवाई की मांग की. SHO को बुलाया गया और तेज प्रताप ने उनसे कहा कि गुमशुदा शख्स की तलाश के लिए छानबीन होनी चाहिए. इसके बाद पुलिस टीम मौके पर गई, लेकिन बिंदु यादव वहां नहीं मिले.

मुखिया बेबी देवी के पति बिंदु यादव मिसिंग

बता दें, बिंदु यादव की पत्नी बेबी देवी पहले ही चिकसौरा थाने में मिसिंग रिपोर्ट दर्ज करवा चुकी हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, बिंदु यादव शुक्रवार सुबह बाइक से निकले थे और कहा था कि जल्द लौटेंगे, लेकिन फिर वापस नहीं आए. उनका मोबाइल भी तब से बंद है.

परिवार अब तक रिश्तेदारों और जान-पहचान वालों से संपर्क कर चुका है, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. पुलिस अब भी मामले की जांच कर रही है.