Tej Pratap Yadav Viral Video: बिहार की राजधानी पटना से एक हैरान कर देने वाला वाकया सामने आया है. यहां राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार सरकार में पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव अचानक आधी रात को पटना के कदमकुआं थाने पहुंच गए. दिलचस्प बात ये रही कि तेज प्रताप हाफ पैंट में अपने समर्थकों के साथ थाने पहुंचे, जिससे पुलिसकर्मी भी चौंक गए.
बताया जा रहा है कि यह घटना रविवार तड़के करीब 1 बजे की है. तेज प्रताप किसी काम से गुजर रहे थे, तभी उन्होंने देखा कि एक चौक पर कुछ लोग इकट्ठा हैं. उन्होंने गाड़ी रुकवाई और लोगों से पूछताछ करने लगे.
हाफ पैंट में थाने पहुंचे RJD नेता तेजप्रताप यादव
आधी रात में हाफ पैंट में थाने पहुंचे RJD नेता तेजप्रताप यादव
◆ भागे-भागे पुलिस स्टेशन पहुंचे अधिकारी
◆ एक व्यक्ति के लापता होने पर उनके परिजनों की मदद के लिए थाने पहुंचे थे तेजप्रताप #TejPratapYadav | Tej Pratap Yadav | #Bihar | @TejYadav14 pic.twitter.com/Q0tUBwCbvY
— News24 (@news24tvchannel) April 8, 2025
पुलिस की लापरवाही पर दी नसीहत
वहां मौजूद अरुणेश कुमार नाम के व्यक्ति ने तेज प्रताप को बताया कि नालंदा जिले के गोंडू विघा पंचायत की मुखिया बेबी देवी के पति बिंदु यादव पिछले पांच दिनों से लापता हैं. उन्होंने शक जताया कि बिंदु यादव एक नजदीकी अपार्टमेंट में हो सकते हैं, लेकिन पुलिस कोई खास मदद नहीं कर रही.
ये सुनकर तेज प्रताप खुद परिवार वालों को लेकर कदमकुआं थाने पहुंच गए और पुलिस से तुरंत कार्रवाई की मांग की. SHO को बुलाया गया और तेज प्रताप ने उनसे कहा कि गुमशुदा शख्स की तलाश के लिए छानबीन होनी चाहिए. इसके बाद पुलिस टीम मौके पर गई, लेकिन बिंदु यादव वहां नहीं मिले.
मुखिया बेबी देवी के पति बिंदु यादव मिसिंग
बता दें, बिंदु यादव की पत्नी बेबी देवी पहले ही चिकसौरा थाने में मिसिंग रिपोर्ट दर्ज करवा चुकी हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, बिंदु यादव शुक्रवार सुबह बाइक से निकले थे और कहा था कि जल्द लौटेंगे, लेकिन फिर वापस नहीं आए. उनका मोबाइल भी तब से बंद है.
परिवार अब तक रिश्तेदारों और जान-पहचान वालों से संपर्क कर चुका है, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. पुलिस अब भी मामले की जांच कर रही है.













QuickLY