एलन मस्क का X प्लेटफॉर्म फिर हुआ शुरू! परेशान यूज़र्स ने ली राहत की सांस
Elon Musk

एलन मस्क के स्वामित्व वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' (पूर्व में ट्विटर) एक बार फिर तकनीकी खामी के चलते डाउन हो गया था, जिससे दुनियाभर के लाखों उपयोगकर्ताओं को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि अब प्लेटफॉर्म को दोबारा शुरू कर दिया गया है और यूज़र्स ने राहत की सांस ली है.

लोडिंग में आ रही थी दिक्कत

प्लेटफॉर्म पर पोस्ट, शेयर और सर्विसेज़ लोड करने में दिक्कतें आ रही थीं, इस दौरान भारत, अमेरिका, ब्रिटेन समेत कई देशों से हजारों शिकायतें दर्ज की गईं. यह भी पढ़े: X Down: एलन मस्क का X प्लेटफॉर्म फिर हुआ डाउन, परेशान यूज़र्स कर रहे हैं शिकायत

पहले भी आई थी समस्या

इससे पहले 23 मई की रात को भी हजारों यूज़र्स ने शिकायत की थी कि वे X की सेवाओं का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। आज यानी 24 मई को भी स्थिति कुछ हद तक वैसी ही बनी रही.

डेटा सेंटर में आई थी तकनीकी खराबी

X की इंजीनियरिंग टीम ने शनिवार सुबह जानकारी दी कि एक बड़े डेटा सेंटर में तकनीकी खराबी आने के कारण कई सर्विसेज़ प्रभावित हुई थीं। फिलहाल टीम की ओर से सुधार कार्य किया गया है और अधिकांश सेवाएं अब सामान्य रूप से काम कर रही हैं