
भागलपुर, बिहार: आमतौर पर फलों को स्वाद और महक के लिए जाना जाता है, लेकिन जब देशभक्ति का जज़्बा इससे जुड़ जाए तो वह सिर्फ फल नहीं, भावना बन जाता है. बिहार के ‘मैंगो मैन’ के नाम से मशहूर किसान अशोक चौधरी ने एक ऐसी मिसाल कायम की है, जिसने न सिर्फ स्थानीय लोगों को बल्कि पूरे देश को गौरवान्वित कर दिया है.अशोक चौधरी ने आम की एक नई किस्म तैयार की है, जिसे उन्होंने नाम दिया है ‘सिंदूर’.यह नाम भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक से प्रेरित है, जिसे 'ऑपरेशन सिंदूर' कहा गया और इस अभियान का नेतृत्व सेना की दो महिला अधिकारियों ने किया था.
इस वीडियो सोशल मीडिया X पर @ians_india नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:‘ऑपरेशन सिंदूर’: भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने वालों में थरूर और सुप्रिया सुले का नाम
आम को दिया 'सिंदूर' नाम
Bhagalpur, Bihar: Mango grower Ashok Chaudhary names a new mango variety “Sindoor” to honor Operation Sindoor pic.twitter.com/Ky9gdb9Sru
— IANS (@ians_india) May 24, 2025
देशभक्ति से प्रेरित नामकरण
सुल्तानगंज के तिलकपुर गांव के रहने वाले अशोक चौधरी आम की नई किस्में तैयार करने में विशेषज्ञ माने जाते हैं.उन्होंने बताया कि यह किस्म ‘बीजू’ और ‘सिंदूर’ आम की क्रॉस-ब्रीडिंग से तैयार की गई है. इस आम का स्वाद न केवल बेहतरीन है, बल्कि इसकी महक भी अद्वितीय है. उन्होंने बताया कि जब उन्होंने सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में सुना, तो उसी क्षण उन्होंने अपनी इस नई किस्म को उसी नाम से समर्पित करने का निर्णय लिया.
' सिंदूर’ बना चर्चा का विषय
इस आम की नई किस्म की लोकप्रियता इतनी तेजी से बढ़ी है कि बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों से लोग अशोक चौधरी से संपर्क कर इस आम के पौधे खरीदने आने लगे हैं. लोग इसे सिर्फ एक फल नहीं, बल्कि देशभक्ति की भावना का प्रतीक मानकर अपने बागानों में लगाना चाहते हैं.
क्या कहते अशोक चौधरी ?
चौधरी बताते हैं कि उन्हें गर्व है कि उन्होंने अपने स्तर से भारतीय सेना के प्रति सम्मान प्रकट करने का प्रयास किया है. वह मानते हैं कि देश के लिए कुछ करने के लिए जरूरी नहीं कि आप बंदूक उठाएं,अगर आपके पास खेत है, तो आप हल से भी देश की सेवा कर सकते हैं.