मुंबई: भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच लंदन (London) स्थित द ओवल (The Oval) में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच का आज आखिरी दिन हैं. टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 368 रनों का विशाल लक्ष्य दिया हैं. जवाब में इंग्लैंड लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी पारी में एक विकेट खोकर 108 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड को चौथा टेस्ट मुकाबला जीतने के लिए अब भी 260 रनों की जरूरत है. इस बीच भारत के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की बल्लेबाजी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. ENG vs IND 4th Test Day 4: ओवल टेस्ट के चौथे दिन ठाकुर, पंत और मोईन अली समेत इन खिलाड़ियों ने बनाए प्रमुख रिकॉर्ड, यहां पढ़ें सब एक नजर में
मोहम्मद कैफ ने कहा कि इस युवा खिलाड़ी ने अपने विकेट का महत्व समझा. कैफ ने ये भी खुलासा किया कि उन्होंने पंत को एक मैसेज भेजा था जिसका जवाब उन्होंने नहीं दिया था. ऋषभ पंत ने ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में जिस प्रकार से बल्लेबाजी की उससे कैफ काफी खुश हैं.
मोहम्मद कैफ ने बताया कि उन्होंने ऋषभ पंत को मैसेज किया था कि अपने डिफेंस पर भरोसा रखो. हालांकि पंत ने इस मैसेज का अभी तक कोई जवाब नहीं दिया. पंत ने दूसरी पारी में जिस तरह से बल्लेबाजी की हैं, उससे मैं बहुत खुश हूं. उन्होंने अपने विकेट की कीमत पहचानी और डिफेंसिव तरीके से खेलते हुए शानदार बल्लेबाजी की. दूसरी पारी में उनके डिफेंस में कोई कमी नजर नहीं आई. अगर पंत ऐसे ही खेलेंगे तो, वो फ्यूचर में वो एक बेहतर खिलाड़ी बन कर उभरेंगे.
बता दें कि ऋषभ पंत ने ओवल टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी की. पंत ने 106 गेंद पर 50 रन बनाए. ऋषभ पंत ने शार्दुल ठाकुर के साथ मिलकर एक बढ़िया साझेदारी की और टीम इंडिया को एक मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. कैफ के मुताबिक ऋषभ पंत को विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज बल्लेबाजों से सीख लेनी चाहिए.