IPL 2021: इस दिग्गज खिलाड़ी ने विराट कोहली, एबी डीविलियर्स को लेकर दिया बड़ा बयान, कहीं ये बातें
आरसीबी (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आईपीएल 2021 (IPL) का दूसरा चरण 19 सितंबर से यूएई (UAE) में शुरू होगा. दूसरे चरण के लिए टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी है. विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने आईपीएल के दूसरे चरण से पहले टीम में कई बड़े बदलाव किए हैं.  इस बीच पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के स्पिनर हरप्रीत बरार (Harpreet Brar) ने आईपीएल के पहले फेज में विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) और एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) के विकेट को लेकर बड़ा बयान दिया है. IPL 2021: पंजाब किंग्स की टीम में इस स्टार इंग्लिश खिलाड़ी की हुई एंट्री

हरप्रीत बरार ने कहा कि मैंने कभी सपने में नहीं सोचा था कि मेरा पहला विकेट विराट कोहली होंगे. हरप्रीत बरार ने आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में तीनों दिग्गज बल्लेबाजों को पवेलियन भेज चुके हैं. उन्होंने विराट कोहली, एबी डीविलियर्स और ग्लेन मैक्सवेल जैसे दिग्गजों का विकेट चटकाया था. इसके अलावा 17 गेंद पर 25 रनों की अहम पारी भी खेली थी और पंजाब किंग्स ने वो मुकाबला अपने नाम किया था.

हरप्रीत बरार ने कहा कि आरसीबी के कप्तान विराट कोहली के रूप में पहला विकेट मिलना काफी शानदार रहा. मैंने इसके बारे में कभी नहीं सोचा था. मैंने ग्लेन मैक्सवेल को भी पवेलियन भेजा और उसके बाद एबी डीविलियिर्स का भी विकेट चटकाया. मैदान में मुझे कुछ ज्यादा पता नहीं चला. सबने मुझे मुबारकाबद दी और हम मुकाबला जीत गए. जब एक बार मैं ड्रेसिंग रूम में गया तब इन विकेटों की अहमियत पता चली.

हरप्रीत बरार ने पंजाब के कोच अनिल कुंबले को इसका श्रेय दिया. बरार ने बताया कि पंजाब किंग्स के लिए ये मेरा चौथा मैच था. मैं थोड़ा नर्वस जरूर था लेकिन अनिल कुंबले के सलाह की वजह से मेरा पूरा हौसला बढ़ गया था. मैच से पहले उन्होंने मुझसे आकर कहा कि सिंपल रखो और बेसिक पर ध्यान दो.

आईपीएल के दूसरे चरण में फाइनल सहित कुल 31 मैच खेले जाएंगे. सीजन के बचे हुए 31 मैच 27 दिनों के बीच खेले जाएंगे जो दुबई, अबु धाबी और शारजाह में आयोजित होंगे. मौजूदा प्वाइंट्स टैली में दिल्ली कैपिटल्स अपने 8 में 6 मुकाबले जीतकर सर्वाधिक 12 अंकों के साथ टॉप पर है. सीएसके की टीम फिलहाल सात मैचों में 10 अंक लेकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है.

इसके बाद कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी की टीम अपने सात मुकाबलों के बाद तीसरे, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई की टीम चौथे, राजस्थान रॉयल्स पांचवें, पंजाब किंग्स छठवें, कोलकाता नाईट राइडर्स सातवें और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आठवें स्थान पर स्थित है.