Shanaya Kapoor Bold Look: ब्लैक शिमरी आउटफिट में शनाया कपूर ने बढ़ाया इंटरनेट का तापमान, वायरल हुई ग्लैमरस तस्वीरें (View Pics)
Shanaya Kapoor (Photo Credits: Instagram)

Shanaya Kapoor Bold Look: बॉलीवुड की यंग और ग्लैमरस डीवा शनाया कपूर एक बार फिर अपने स्टनिंग लुक को लेकर सुर्खियों में हैं. शनाया ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वह ब्लैक शिमरी ब्रालेट और ब्लैक फर जैकेट में नजर आ रही हैं. खुले बाल, न्यूड मेकअप और स्मोकी एक्सप्रेशन के साथ शनाया ने अपने इस अवतार से इंटरनेट का तापमान बढ़ा दिया है. इन तस्वीरों में शनाया का कॉन्फिडेंस और कैमरा प्रजेंस देखने लायक है. फैन्स के साथ-साथ सेलेब्स भी उनके इस लुक की तारीफ कर रहे हैं. रशा थडानी ने कमेंट किया "Uffff 🔥", वहीं महीप कपूर और खुशी कपूर ने भी हार्ट और फायर इमोजी के साथ रिएक्शन दिया है.

शनाया की यह पोस्ट कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. फैन्स उनके इस ग्लैमरस अवतार को 'हॉटेस्ट लुक' और 'गॉर्जियस डीवा' बता रहे हैं. शनाया ने अपने कैप्शन में लिखा है "VIBE" और साथ ही गुरू रंधावा और फ्रेंच मोंटाना को टैग भी किया है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये शूट किसी अपकमिंग म्यूजिक वीडियो से जुड़ा हो सकता है.

शनाया कपूर कपूर का बोल्ड अंदाज:

शनाया कपूर का ये स्टनिंग लुक एक बार फिर साबित करता है कि वह सिर्फ एक स्टार किड नहीं, बल्कि एक उभरती हुई फैशन और ग्लैमर आइकन भी हैं.