
COVID-19 in India: केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, कर्नाटक जैसे राज्यों में कोरोना वायरस के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं. इस बढ़ोतरी को लेकर केंद्र सरकार चिंतित है और मोदी सरकार ने इस स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक कदम उठाने अभी से ही शुरू कर दिए है. ताकि स्थित से निपटा जा सके.
शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने कोविड-19 मामलों की समीक्षा के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में बताया गया कि अधिकतर नए मामले मुख्यतः इन राज्यों से आ रहे हैं. हालांकि, अधिकांश मरीज हल्के लक्षण वाले हैं और उनका इलाज घर पर ही किया जा रहा है. यह भी पढ़े: COVID-19: भारत में कोविड के एनबी.1.8.1, एलएफ.7 स्वरूप के मामले सामने आये; इंसाकॉग आंकड़ा2025/05/24 COVID-19 Advisory: कोरोना को लेकर कर्नाटक स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी, कहा- ‘ पिछले 20 दिनों से बेंगलुरु में बढ़े मामले’
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय सतर्क
सरकारी सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय इस स्थिति पर पूरी तरह से सतर्क है और अपनी विभिन्न एजेंसियों के जरिए देशभर में कोरोना की स्थिति पर लगातार नजर रख रहा है.
सरकार ने लोगों से की ये अपील
सरकार ने जनता से भी सावधानी बरतने और कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है, ताकि कोरोना के मामलों में और वृद्धि न हो.
कोरोना से कैसे बचें?
- कोरोना से कैसे बचें? यहाँ कुछ जरूरी सावधानियां और उपाय
- मास्क पहनें — जब भी घर से बाहर जाएं, चेहरे पर मास्क जरूर लगाएं.
- हाथ धोएं — साबुन और पानी से कम से कम 20 सेकंड तक हाथ धोएं. अगर साबुन पानी न हो तो हैंड सैनिटाइजर का उपयोग करें.
- सोशल डिस्टेंसिंग रखें — दूसरों से कम से कम 6 फीट की दूरी बनाए रखें.
- भीड़-भाड़ से बचें — बड़े या भीड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें.
- खांसते या छींकते समय मुंह ढकें — टिशू या कोहनी से मुंह और नाक ढकें.
- साफ-सफाई का ध्यान रखें — अपने आस-पास की सतहों को नियमित तौर पर सैनिटाइज़ करें.
- स्वस्थ रहें — अच्छा पोषण लें, पर्याप्त नींद लें और व्यायाम करें.
- लक्षण दिखें तो तुरंत जांच कराएं — जैसे तेज बुखार, खांसी, सांस लेने में दिक्कत या स्वाद-गंध का कम होना.
इन उपायों को अपनाकर आप कोरोना से बच सकते हैं और अपने परिवार को भी सुरक्षित रख सकते हैं.