
Noida COVID-19: देश में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. इस बीच, उत्तर प्रदेश के नोएडा से चिंता बढ़ाने वाली खबर सामने आई है. यहां सेक्टर-110 की रहने वाली 55 वर्षीय एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. यह नोएडा में मई 2024 में सामने आया पहला मामला है.
उज्जैन महाकालेश्वर से लौटी थी महिला
महिला की ट्रैवल हिस्ट्री के अनुसार, वह 14 मई को उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर दर्शन के लिए गई थीं. लौटने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी और गले में दर्द की शिकायत हुई. जब वह मैक्स अस्पताल पहुंचीं और अपनी समस्या बताई कि कोल्डड्रिंक पीने के बाद गले में दर्द बढ़ा है, तो अस्पताल की ओर से आरटीपीसीआर टेस्ट कराया गया. रिपोर्ट पॉजिटिव आई. यह भी पढ़े: COVID-19: देश में फिर डराने लगा कोरोना, इन राज्यों में बढ़ रहे केस, जानें खुद को कैसे सुरक्षित रखें
महिला की हालत फिलहाल स्थिर
सीएमओ डॉ. नरेंद्र कुमार ने बताया कि महिला की हालत फिलहाल स्थिर है. उनके घर में उनके पति और एक मेड रहती हैं, लेकिन दोनों में कोई लक्षण नहीं दिखे हैं, इसलिए अभी उनकी जांच नहीं कराई गई है. नोडल अधिकारी डॉ. टीकम सिंह ने कहा कि यदि घर के अन्य सदस्यों में लक्षण नजर आते हैं, तो उनकी भी जांच की जाएगी.
उत्तराखंड में भी मिले दो नए केस
इसी बीच, उत्तराखंड में भी कोरोना के दो नए मामले सामने आए हैं, जिनमें एक एम्स ऋषिकेश की डॉक्टर शामिल हैं. वे हाल ही में बेंगलुरु से लौटी थीं. जांच में कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है. वहीं दूसरी महिला गुजरात से उत्तराखंड लौटी थीं और उनकी भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।.
इन राज्यों में कोरोना के मामले बढे.
दिल्ली में बीते 24 घंटे में 23 नए मामले सामने आए हैं. वही आंध्र प्रदेश में 4 नए मामले दर्ज किए गए हैं. तो तेलंगाना में 1 मामला सामने आया है. कर्नाटक के बेंगलुरु में एक नौ महीने का शिशु संक्रमित पाया गया है. केरल में मई महीने में अब तक 273 नए केस सामने आए हैं.