घर के बाहर से गुजर रहा था घोड़ा, तभी अंदर से आकर कुत्ते ने कर दिया हमला (Watch Viral Video)
घोड़े और कुत्ते की लड़ाई (Photo Credits: X)

Viral Video: इसमें कोई दो राय नहीं है कि जंगली जानवरों के बीच शिकार और जबरदस्त लड़ाई वाले वीडियो लोगों को विचलित कर देते हैं, लेकिन कई बार हमारी आंखों के सामने ऐसे भी वीडियोज आते हैं, जिनके बारे में हमने कभी सोचा भी नहीं होता है. कुछ जानवरों की अटखेलियों और शरारतों से जुड़े वीडियो देखकर चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक दिलचस्प वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक घोड़े (Horse) को किसी घर के बाहर से गुजरते हुए देखा जा सकता है, तभी घर के अंदर से कुत्ता (Dog) तेजी से बाहर आता है और घोड़े पर हमलावर हो जाता है. इसके बाद जो होता है वो वाकई दिलचस्प है.

इस वीडियो को एक्स पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन में लिखा है- डोगेश और घोड़ेश के बीच में कलेश. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 833.5k व्यूज मिल चुके हैं और लोगों ने इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर की हैं. एक यूजर ने लिखा है- कौन जीता इस लड़ाई में? वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- यही सब देखने के लिए तो इंटरनेट का बिल भरती हूं. यह भी पढ़ें: Viral Video: कुत्ते को प्यार करते देख शख्स के पास जा पहुंचा गधा, दुलार पाने के लिए करने लगा ऐसी हरकत

घोड़े और कुत्ते में हुई जबरदस्त लड़ाई

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है दो घोड़े किसी घर के बाहर से गुजर रहे होते हैं, इतने में एक कुत्ता गेट से बाहर आता है और पीछे वाले घोड़े पर हमला कर देता है. कुत्ते की आक्रामकता को देखते हुए घोड़ा तेजी से दौड़ लगा लेता है. वो कार के ऊपर से छलांग लगाते हुए नीचे आता है, लेकिन कुत्ता उसका पीछा नहीं छोड़ता है और दोनों के बीच जबरदस्त लड़ाई शुरु हो जाती है. हालांकि इस लड़ाई में किसकी जीत होती है, यह पता नहीं चलता है, क्योंकि उससे पहले ही वीडियो समाप्त हो जाता है.