
Punjab Kings vs Delhi Capitals, TATA IPL 2025 66th Match 1st Inning Scorecard Update: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) अपने अंतिम पड़ाव की तरफ बढ़ रहा है. आईपीएल के इस सीजन में 10 टीमें ट्रॉफी पर कब्जा करने में जुटी हुई हैं. हर सीजन की तरह इस बार भी टाटा आईपीएल 2025 (TATA IPL 2025 ) में कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे. इस सीजन का 66वां मुकाबला आज यानी 24 मई को पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स (PBKS vs DC) के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला जयपुर (Jaipur) के सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium) में खेला जा रहा हैं. इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की अगुवाई अक्षर पटेल (Axar Patel) कर रहे हैं. जबकि, पंजाब किंग्स की कमान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के कंधों पर हैं. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला हो सकता हैं. यह भी पढ़ें: पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स के मैच का स्कोरकार्ड Live
आईपीएल इतिहास में पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच अबतक कुल 33 मुकाबले खेले गए हैं. अब तक दोनों टीमों के बीच मैचों में बराबरी का मुकाबला रहा है. पंजाब किंग्स की टीम ने 17 मुकाबले अपने नाम किए हैं. जबकि, दिल्ली कैपिटल्स को महज 16 मैच में जीत नसीब हुई हैं. इस सीजन दोनों टीम की यह पहली भिड़ंत है. आईपीएल के पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला खेला गया था. इस दौरान पंजाब किंग्स ने बाजी मारी थीं. इस मुकाबले को जीतकर दिल्ली कैपिटल्स अपने आकंड़ें सुधारना चाहेगी.
पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स के मैच का स्कोरकार्ड
INNINGS BREAK
Shreyas Iyer half century and Marcus Stoinis onslaught help Punjab post 206/8 vs Delhi Capitals
— Express Sports (@IExpressSports) May 24, 2025
इस रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज आठ रन के स्कोर पर टीम को पहला बड़ा झटका लगा. इसके बाद प्रभसिमरन सिंह और जोश इंगलिस ने मिलकर पारी को संभाला और टीम का स्कोर 50 रन के पार लेकर गए.
पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 206 रन बनाए. पंजाब किंग्स की तरफ से कप्तान श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 53 रनों की शानदार पारी खेली. इस बेहतरीन पारी के दौरान श्रेयस अय्यर ने 34 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्के लगाए. श्रेयस अय्यर के अलावा मार्कस स्टोइनिस ने 44 रन बनाए.
दूसरी तरफ, दिल्ली कैपिटल्स को स्टार तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. दिल्ली कैपिटल्स की ओर से मुस्तफिजुर रहमान ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए. मुस्तफिजुर रहमान के अलावा कुलदीप यादव और विप्रज निगम ने दो-दो विकेट चटकाए. दिल्ली कैपिटल्स की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 207 रन बनाने हैं. दोनों टीमें यह मुकाबला जीतकर टूर्नामेंट में दो पॉइंट्स हासिल करना चाहेगी.
पहली पारी का स्कोरकार्ड:
पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी: 206/8, 20 ओवर (प्रभसिमरन सिंह 28 रन, प्रियांश आर्य 6 रन, जोश इंगलिस 32 रन, श्रेयस अय्यर 53 रन, नेहल वढेरा 16 रन, शशांक सिंह 11 रन, मार्कस स्टोइनिस नाबाद 44 रन, अजमतुल्लाह उमरजई 1 रन, मार्को जानसेन 2 रन और हरप्रीत ब्रार नाबाद 7 रन.)
दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजी: (मुस्तफिजुर रहमान 3 विकेट, विप्रज निगम 2 विकेट, मुकेश कुमार 1 विकेट और कुलदीप यादव 2 विकेट).