ह्यूस्टन: नासा (NASA) और एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX) ने शुक्रवार को बहुप्रतीक्षित क्रू-10 मिशन (Crew-10 Mission) लॉन्च किया, जिसका उद्देश्य अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर नौ महीने से फंसे अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) और बुच विलमोर (Butch Wilmore) को वापस पृथ्वी पर लाना है. यह मिशन नासा के वाणिज्यिक क्रू कार्यक्रम (Commercial Crew Program) का हिस्सा है.
कैसे हुआ Crew-10 मिशन का लॉन्च?
स्पेसएक्स के फाल्कन 9 रॉकेट (Falcon 9 Rocket) ने Crew-10 मिशन के तहत ड्रैगन अंतरिक्ष यान (Dragon Spacecraft) को शुक्रवार सुबह 7:03 ET पर फ्लोरिडा स्थित नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर (Kennedy Space Center) से लॉन्च किया. इस मिशन के तहत चार नए अंतरिक्ष यात्रियों को ISS भेजा गया, जो सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर की जगह लेंगे.
Liftoff of Crew-10! pic.twitter.com/OOLMFQgA52
— SpaceX (@SpaceX) March 14, 2025
Crew-10 मिशन के अंतरिक्ष यात्री
- नासा की अंतरिक्ष यात्री ऐनी मैक्लेन (Anne McClain)
- नासा की अंतरिक्ष यात्री निकोल एयर्स (Nichole Ayers)
- जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी (JAXA) के अंतरिक्ष यात्री ताकुया ओनिशी (Takuya Onishi)
- रोसकोस्मोस (Roscosmos) के कॉस्मोनॉट किरील पेसकोव (Kirill Peskov)
Crew-10 on-orbit pic.twitter.com/PlHtPi4Dzh
— SpaceX (@SpaceX) March 14, 2025
क्यों फंस गए थे Sunita Williams और Butch Wilmore?
सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर जून 2023 में बोइंग स्टारलाइनर (Boeing Starliner) अंतरिक्ष यान के माध्यम से ISS पहुंचे थे और उन्हें मात्र एक सप्ताह वहां रहना था. हालांकि, तकनीकी खामियों के कारण उनका मिशन लंबा हो गया.
Falcon 9’s first stage booster has landed at Landing Zone 1 pic.twitter.com/OptB0Fv1kD
— SpaceX (@SpaceX) March 14, 2025
सितंबर 2023 में Starliner बिना किसी क्रू के पृथ्वी पर लौट आया. Fox News की रिपोर्ट के अनुसार, ISS से डॉकिंग के दौरान Starliner में "हीलियम लीक" और "स्पेसक्राफ्ट रिएक्शन कंट्रोल थ्रस्टर्स" से जुड़ी दिक्कतें सामने आईं, जिसके चलते यह सुरक्षित वापसी नहीं कर पाया.
Falcon 9 first stage separation and flip maneuver pic.twitter.com/VWcC2zjnDB
— SpaceX (@SpaceX) March 14, 2025
अब कब होगी इनकी वापसी?
Crew-10 मिशन के सफल प्रक्षेपण के बाद उम्मीद है कि सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर 19 मार्च को पृथ्वी की ओर अपनी यात्रा शुरू करेंगे.
नासा और स्पेसएक्स के लिए यह मिशन बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह SpaceX के मानव स्पेस ट्रांसपोर्ट सिस्टम (Human Space Transportation System) के तहत 10वीं क्रू रोटेशन उड़ान है. यह मिशन स्पेसएक्स के डेमो-2 टेस्ट फ्लाइट को मिलाकर ISS के लिए 11वीं क्रू उड़ान है.
Crew-10 मिशन का महत्व
- अंतरिक्ष में फंसे अंतरिक्ष यात्रियों को वापस लाने की क्षमता को परखना.
- नासा के वाणिज्यिक क्रू कार्यक्रम के तहत SpaceX की विश्वसनीयता को मजबूत करना.
- भविष्य में सुरक्षित अंतरिक्ष यात्रा की दिशा में एक बड़ा कदम.
इस मिशन की सफलता से अंतरिक्ष अनुसंधान और मानव स्पेसफ्लाइट के क्षेत्र में एक नई उपलब्धि जुड़ जाएगी. सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर की सुरक्षित वापसी पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हुई हैं.













QuickLY