Axiom-4 Mission Launch Date: अंतरिक्ष में इतिहास रचने जा रहे हैं शुभ्रांशु शुक्ला, एक्सिओम-4 मिशन की नई लॉन्च डेट आई सामने; रॉकेट में लीकेज के बाद बाधित हुई थी यात्रा
Photo- ANI

Axiom-4 Mission Launch Date: भारत के लिए एक गर्व का मौका जल्द ही दस्तक देने वाला है. भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला 19 जून 2025 को Axiom-4 मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) की यात्रा पर रवाना होंगे. यह मिशन अमेरिका के केनेडी स्पेस सेंटर, फ्लोरिडा से SpaceX के Falcon 9 रॉकेट के जरिए लॉन्च किया जाएगा. शुभांशु शुक्ला इस मिशन के जरिए अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय बनने जा रहे हैं. इससे पहले 1984 में राकेश शर्मा ने यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की थी.

Axiom-4 मिशन में शामिल अंतरिक्ष यात्री अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर माइक्रोग्रैविटी और बायोलॉजिकल साइंस से जुड़े कई वैज्ञानिक प्रयोग करेंगे.

ये भी पढें: Axiom 4 Mission Launch Postponed: एक्सिओम 4 मिशन का प्रक्षेपण फिर टला, स्पेसएक्स और इसरो ने बताई वजह

19 जून को होगी Axiom-4 मिशन की लॉन्चिं

कई बार टली लॉन्चिंग, अब 19 जून को तय तारीख

इस मिशन को पहले 29 मई को लॉन्च किया जाना था, लेकिन तकनीकी कारणों से इसे कई बार टालना पड़ा. SpaceX के Falcon 9 रॉकेट में लिक्विड ऑक्सीजन लीक की समस्या सामने आने के कारण पहले इसे 8 जून, फिर 10 और 11 जून तक स्थगित किया गया. अब ISRO, Axiom Space और SpaceX की साझा बैठक के बाद नई तारीख 19 जून 2025 तय कर दी गई है.

ISRO का बयान

ISRO ने अपने बयान में कहा कि Falcon 9 रॉकेट में आई तकनीकी खराबी को अब पूरी तरह ठीक कर लिया गया है. इसके अलावा Axiom Space और NASA मिलकर ISS के रूसी हिस्से ज़्वेज्दा (Zvezda) सर्विस मॉड्यूल में दबाव से जुड़ी समस्या की भी जांच कर रहे हैं. इस मॉड्यूल से पहले भी लीकेज की शिकायतें आई थीं. हाल ही में रूसी क्रू ने इस हिस्से की मरम्मत कर ली है और अब यह सामान्य दबाव बनाए हुए है.

इस मिशन में क्या होगा?

Axiom-4 मिशन पूरी तरह से प्राइवेट अंतरिक्ष उड़ान मिशन है, जिसमें शुभांशु शुक्ला सहित 4 अंतरिक्ष यात्री शामिल होंगे. ये सभी ISS पर पहुंचकर कई रिसर्च और प्रयोग करेंगे जो भविष्य के स्पेस मिशन और स्वास्थ्य सेवाओं में मददगार साबित हो सकते हैं.

भारत के लिए गर्व का क्षण

यह मिशन भारत के लिए इसलिए भी खास है क्योंकि यह दो दशकों से अधिक समय बाद किसी भारतीय का अंतरिक्ष में जाना है. ISRO, Axiom Space और NASA के साथ मिलकर इस मिशन को सफलता तक पहुंचाने में पूरी मेहनत कर रहा है.