PM Interacts with Shubhanshu Shukla: पीएम मोदी ने अंतरिक्ष में गए ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से की बातचीत, इतिहास रचने पर दी बधाई; देखें VIDEO
Photo- @PMOIndia/X

Axiom-4 Mission: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर गए भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से बातचीत की. बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि शुभांशु आज अकेले नहीं, बल्कि 140 करोड़ भारतीयों की उम्मीदें और सपने अपने साथ लेकर अंतरिक्ष में हैं. शुभांशु शुक्ला वही भारतीय योद्धा हैं, जो *8 जून 2025 को अमेरिका के ऐक्सिओम मिशन-4 के तहत अंतरिक्ष में गए हैं. खास बात ये है कि ये मिशन ISRO, NASA और SpaceX की संयुक्त साझेदारी में हुआ.

ये पल भारत के लिए खास इसलिए भी है क्योंकि 41 साल बाद कोई भारतीय अंतरिक्ष में पहुंचा है. इससे पहले 1984 में राकेश शर्मा ने भारत का नाम अंतरिक्ष में रोशन किया था.

ये भी पढें: अंतरिक्ष में भारत का परचम; शुभांशु शुक्ला बने ISS पर पहुंचने वाले पहले भारतीय, बोले- कंधे पर तिरंगा लेकर चल रहा हूं

PM मोदी ने शुभांशु शुक्ला से की बातचीत

इतिहास रचने पर दी बधाई

ISS पर 14 दिन बिताएंगे शुभांशु शुक्ला

शुभांशु फिलहाल ISS पर 14 दिन बिताएंगे और इस दौरान भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा डिजाइन किए गए कई एक्सपेरिमेंट भी करेंगे. IISc बेंगलुरु द्वारा तैयार एक खास प्रयोग ‘माइक्रोग्रैविटी में इंसान और डिजिटल इंटरफेस का व्यवहार’ भी वहां पर किया जा रहा है, जो भविष्य के अंतरिक्ष यानों को और बेहतर बनाने में मदद करेगा.

SpaceX के मुख्यालय में ली ट्रेनिंग

इस मिशन का एक और खास पहलू है कि शुभांशु शुक्ला की ट्रेनिंग खुद SpaceX के मुख्यालय में हुई. यहां उन्होंने सिमुलेशन, हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग और कई तरह की तकनीकी प्रक्रियाएं सीखी. उनके साथ इस मिशन में अमेरिका की पेगी व्हिटसन, पोलैंड के स्लावोज उज्नांस्की और हंगरी के टिबोर कपु भी शामिल हैं.

 बच्चों से भी कर सकते हैं इंटरैक्ट

अगले कुछ दिनों में शुभांशु बच्चों से भी इंटरैक्ट कर सकते हैं और उन्हें अंतरिक्ष विज्ञान के बारे में बताएंगे. ये मिशन ना सिर्फ भारत की वैज्ञानिक क्षमता को दिखाता है, बल्कि दुनिया को भी बता रहा है कि अब भारत भी अंतरिक्ष की बड़ी ताकतों में शामिल हो चुका है.