Close
Search

BSNL ने बढ़ाई Jio, Airtel, Vi की मुश्किलें, 4G नेटवर्क 10,000 नई साइट्स तक पहुंचा

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) पूरे भारत में अपनी 4G सेवाओं का तेजी से विस्तार कर रहा है और यह वृद्धि कंपनी के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रही है. इससे कंपनी ने अपने प्रतिस्पर्धियों Jio और Airtel को कड़ी टक्कर दी है.

टेक Vandana Semwal|
BSNL ने बढ़ाई Jio, Airtel, Vi की मुश्किलें, 4G नेटवर्क 10,000 नई साइट्स तक पहुंचा
BSNL | FB

नई दिल्ली: भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) पूरे भारत में अपनी 4G सेवाओं का तेजी से विस्तार कर रहा है और यह वृद्धि कंपनी के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रही है. इससे कंपनी ने अपने प्रतिस्पर्धियों Jio और Airtel को कड़ी टक्कर दी है. BSNL के 4G नेटवर्क का विस्तार न सिर्फ उपभोक्ताओं के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है, बल्कि कंपनी को नए ग्राहकों को जोड़ने में भी बड़ी सफलता मिल रही है.

UPI Transaction: जनवरी-नवंबर में 223 लाख करोड़ रुपये मूल्य के 15,547 करोड़ यूपीआई ट्रांजैक्शन हुए.

4G सेवाओं का तेजी से विस्तार

टेलीकॉम मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के अनुसार, BSNL ने अब तक देशभर में 62,200 से अधिक 4G टावर स्थापित किए हैं. आने वाले समय में कंपनी का लक्ष्य 2025 के मध्य तक 1,00,000 4G साइट्स स्थापित करने का है. हालांकि, मंत्री का कहना है कि BSNL यह लक्ष्य जून 2025 से पहले ही हासिल कर सकती है. सरकारी स्वामित्व वाली इस दूरसंचार कंपनी ने हाल ही में अपने नेटवर्क में 10,000 से ज़्यादा 4जी साइट्स जोड़ी हैं.

5.5 मिलियन नए ग्राहक जुड़े

BSNL की इस तेज रफ्तार नेटवर्क विस्तार के कारण पिछले चार महीनों में कंपनी ने 5.5 मिलियन नए ग्राहक जोड़े हैं. यह तब हुआ जब Jio, Airtel और Vi जैसी बड़ी कंपनियों ने अपनी दरें बढ़ा दी थीं. खासतौर पर छोटे गांवों और निम्न-आय वाले समूहों के ग्राहक BSNL की सेवाओं का विकल्प चुन रहे हैं.

5G सर्विस की तैयारी

BSNL अब जल्द ही अपनी 5G सेवाएं भी लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिससे वह भारत की तीसरी 5G सेवा प्रदाता कंपनी बन जाएगी. BSNL का दावा है कि उसकी 5G तकनीक पहले से तैयार है. इस प्रोजेक्ट को टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), तेजस नेटवर्क्स और C-DoT जैसे तकनीकी भागीदारों का समर्थन मिल रहा है.

नेटवर्क गुणवत्ता पर सवाल

हालांकि, BSNL की बढ़ती लोकप्रियता के बीच, नेटवर्क गुणवत्ता को लेकर कुछ शिकायतें भी सामने आई हैं. ग्राहकों का कहना है कि नेटवर्क कनेक्टिविटी में अस्थिरता है, जिससे कुछ लोग Jio और Airtel की ओर लौट रहे हैं. फिर भी, उम्मीद की जा रही है कि लंबी अवधि के प्लान खत्म होने के बाद कुछ और ग्राहक BSNL की सेवाएं चुन सकते हैं.

ग्रामीण भारत पर फोकस

BSNL के ग्राहक मुख्य रूप से ग्रामीण और छोटे शहरों से आ रहे हैं. किफायती दरों और बेहतर कवरेज के कारण, BSNL निम्न-आय वर्ग के उपभोक्ताओं के बीच अपनी जगह बना रहा है.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel