बर्लिन: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व सलामी बल्लेबाज और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लाटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने रिटायरमेंट के बाद भी एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है. उन्हें लॉरेस स्पोर्टिंग मोमेंट 2000-2020 अवॉर्ड (Laureus Sporting Moment Award) से सम्मानित किया गया है. सचिन तेंदुलकर को 2011 वर्ल्ड कप विनिंग मोमेंट (2011 World Cup Winning Moment) के लिए मंगलवार को लॉरेस स्पोर्टिंग मोमेंट अवॉर्ड के लिए चुना गया. सचिन तेंदुलकर का नाम बेस्ट सपोर्टिंग मोमेंट कटैगरी में नामित था और जर्मनी की राजधानी बर्लिन में आयोजित लॉरेस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवॉर्ड कार्यक्रम में उनके नाम का ऐलान किया गया. सचिन तेंदुलकर ने दुनिया भर के 20 दावेदारों को पीछे छोड़ते हुए यह अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
साल 2011 वर्ल्ड कप में भारत की जीत को देखते हुए सचिन तेंदुलकर से जुड़े इस लम्हे को 'कैरीड ऑन द शोल्डर्स ऑफ द नेशन' शीर्षक दिया गया है. बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने साल 2011 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका को हराकर विश्व कप अपने नाम कर लिया था. श्रीलंका के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करने के बाद खिलाड़ियों ने सचिन को कंधे पर उठाकर पूरे स्टेडियम के चक्कर लगाए थे. यह भी पढ़ें: साढ़े पांच साल बाद मैदान में उतरे सचिन तेंदुलकर, एलिस पेरी की गेंद पर जड़ा शानदार चौका, देखें वीडियो
सचिन को मिला 'लॉरेस 20' स्पोर्ट्स अवॉर्ड
Tendulkar's victory lap post 2011 World Cup win named Laureus Sporting Moment of past 2 decades
Read @ANI Story | https://t.co/BpbFFVg58y pic.twitter.com/Ju3fJcKbyy
— ANI Digital (@ani_digital) February 17, 2020
सचिन के अलावा अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी और फॉर्मूला वन ड्राइवर लुइस हैमिल्टन को संयुक्त रूप से 'स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर' के खिताब से नवाजा गया है. लॉरेस अवॉर्ड के 20 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब दो लोगों के बीच मुकाबला टाई हो गया. बता दें कि मेसी और हैमिल्टन के बीच वोटिंग के बाद मुकाबला टाई हो गया था, जिसके बाद स्पोर्टिंग ज्यूरी ने दोनों को संयुक्त रूप से अवॉर्ड के लिए चुना. गौरतलब है कि लॉरेस अवॉर्ड खेलों की दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में से एक है. इसमें खिलाड़ियों को 13 अलग-अलग कैटेगरी में ऑवार्ड दिए जाते हैं.