साढ़े पांच साल बाद मैदान में उतरे सचिन तेंदुलकर, एलिस पेरी की गेंद पर जड़ा शानदार चौका, देखें वीडियो
सचिन तेंदुलकर और एलिस पेरी (Photo Credits: Twitter)

ऑस्ट्रेलियाई महिला ऑलराउंडर खिलाड़ी एलिस पेरी (Ellyse Perry) द्वारा एक दिन पूर्व यानि बीते रविवार को दिए गए चैलेंज को स्वीकार करते हुए भारतीय टीम के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) एक ओवर की बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरे. सचिन ने इस दौरान पेरी की गेंद पर एक शानदार चौका भी जड़ा. पेरी ने सचिन के सामने कुल चार गेंद डाले, जिसमें सचिन ने एक चौका और एक डबल की मदद से कुल छह रन बनाए. पेरी के अलावा एनाबेल सदरलैंड ने दो गेंद डालें.

बता दें कि मैच के दौरान कुछ ही खिलाड़ी मैदान में मौजूद थे. मैच के दौरान सचिन तेंदुलकर ने एक स्ट्रेट ड्राइव और एक कवर ड्राइव भी लगाई, जिसके लिए वे काफी मशहूर थे. साढ़े पांच साल बाद बल्लेबाजी करने उतरे सचिन तेंदुलकर के बल्ले से पहला शॉट ऑन साइड में निकला.

गौरतलब हो कि ऑस्ट्रेलियाई महिला ऑलराउंडर खिलाड़ी एलिस पेरी ने ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए लिखा था कि, 'सचिन क्या आप मेरे एक ओवर का सामना कर सकते हैं.' आपको बता दें कि एलीस पेरी सुपर ओवर की बात कर रही हैं. एलिस पेरी के इस चैलेंज को सचिन तेंदुलकर ने कबूल भी किया तथा अपने ही अंदाज में इसका जावाब भी दिया था.

यह भी पढ़ें- सचिन तेंदुलकर ने कहा- विराट कोहली और स्टीव स्मिथ में तुलना मुझे पसंद नहीं

ऑस्ट्रेलियाई महिला ऑलराउंडर खिलाड़ी के इस ट्वीट पर सचिन तेंदुलकर ने जवाब देते हुए कहा कि, ' हां, मैं यह बिल्कुल करूंगा, हालांकि डॉक्टर ने कंधे की चोट के चलते ऐसा कुछ करने से मना किया है, फिर भी मैं मैदान में एक ओवर खेलने उतरुंगा.'