
Bison and Bear Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन जंगल की दुनिया से आश्चर्य में डालने वाले कई हैरतअंगेज वीडियो सामने आते रहते हैं. कई बार खूंखार शिकारी जानवरों और कमजोर जानवरों की लड़ाई देखकर दिल दहल जाता है, जबकि कई बार कुछ ऐसे वीडियो आते हैं जो अपने आप लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लेते हैं. उनमें भी अगर वीडियो नन्हे जानवरों (Animals) से जुड़े हो तो उसका क्या कहना? इसी कड़ी में एक दिलचस्प वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें अपनी मां भालू के साथ जा रहे नन्हे भालुओं (Bears) की नजर जब एक विशालकाय बाइसन (Bison) पर पड़ती है तो उनका रिएक्शन देखने लायक होता है.
इस वीडियो को @gunsnrosesgirl3 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- शिशु भालू ने पहली बार बाइसन देखा. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 1.5 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: सील को अचानक से सामने देखकर बुरी तरह से डर गया नन्हा पोलर बियर, मनमोहक वीडियो हुआ वायरल
नन्हे भालुओं ने पहली बार देखा बाइसन
Baby bears see a bison for the first time,
📹tannerjha
— Science girl (@gunsnrosesgirl3) March 14, 2025
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक भालु अपने बच्चों के साथ जंगल से गुजर रही होती है और सामने कुछ दूरी पर एक विशालकाय बाइसन खड़ा दिखाई देता है. मां भालू उसे नजरअंदाज करते हुए आगे बढ़ती रहती है, जबकि उसके बच्चों की नजर जब उस बाइसन पर पड़ती है तो वो खड़े होकर उसे उत्सुकता से देखने लगते हैं. बच्चे कुछ देर तक उसे देखते रहते हैं और जब बाइसन उनकी तरफ देखने लगता है तो बच्चे वहां से भागकर अपनी मां के पीछे जाने लगते हैं.