Viral Video: सील को अचानक से सामने देखकर बुरी तरह से डर गया नन्हा पोलर बियर, मनमोहक वीडियो हुआ वायरल
सील से डरा पोलर बियर (Photo Credits: X)

Polar Bear and Seal Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर वैसे तो आए दिन जानवरों (Animals) से जुड़े अनगिनत वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं, जिनमें से कई रोंगटे खड़े करने वाले होते हैं तो कई चेहरे पर मुस्कान ला देते हैं. इसी कड़ी में एक पोलर बियर यानी ध्रुवीय भालू (Polar Bear) का मनमोहक वीडियो तेजी से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है, जिसमें यह नन्हा पोलर बियर अचानक से अपने सामने सील (Seal) को देखकर बुरी तरह से घबरा जाता है और पीछे की तरफ धड़ाम से जा गिरता है. इस मनमोहक वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- सील गलती से ध्रुवीय भालू के बच्चे को डरा देती है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 81.1k व्यूज मिल चुके हैं.

वायरल हो रहे वीडियो में चारों तरफ बर्फ की सफेद चादर नजर आ रही है और उस पर एक नन्हा पोलर बियर दिखाई दे रहा है. ये नन्हा ध्रुवीय भालू बर्फ के साथ अटखेलियां करता है, तभी अचानक से उसके सामने सील आ जाती है, जिसे देखकर यह जीव बुरी तरह से डर जाता है और पीछे की तरफ जाने के चक्कर में गिर पड़ता है. पोलर बियर को घबराते देख सील वहां से चली जाती है. यह भी पढ़ें: Viral Video: अपने बच्चे को सीने से लिपटाकर लेटी थी पोलर बियर मां, दोनों की बॉन्डिंग ने जीता लोगों का दिल

सील को सामने देखकर डर गया नन्हा पोलर बियर

बता दें कि ध्रुवीय भालू आर्कटिक महासागर और आस-पास के समुद्र और भू-क्षेत्रों में रहने वाला एक मांसाहारी जानवर है, जो सील के बर्फ से ढके श्वास छिद्र को एक किलोमीटर दूर तक सूंघ सकता है. ध्रुवीय भालू, कनाडा, ग्रीनलैंड, रूस, संयुक्त राज्य अमेरिका (अलास्का), और नॉर्वे में पाए जाते हैं.  इनके शरीर पर पाया जाने वाला सफेद कोट उन्हें गर्म रखने और शिकार करने में मदद करता है. इस प्रजाति के जानवर मुख्यरूप से मांसाहारी होते हैं, लेकिन शिकार न मिलने पर वो अन्य खाद्य स्रोतों पर निर्भर हो जाते हैं. उनका मुख्य आहार समुद्र में पाई जाने वाली सील है, लेकिन वे मरी हुई व्हेल मछली भी खा लेते हैं.