Viral Video: अपने बच्चे को सीने से लिपटाकर लेटी थी पोलर बियर मां, दोनों की बॉन्डिंग ने जीता लोगों का दिल
पोलर बियर (Photo Credits: Instagram)

Polar Bear Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर वन्यजीवों से जुड़े दिलचस्प वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं, जिन्हें देखना वाइल्ड लाइफ लवर्स (Wild Life Lovers) काफी पसंद करते हैं. सोशल मीडिया पर कई दुर्लभ जानवरों के वीडियो देखने को मिलते हैं, जो लोगों का दिल जीत लेते हैं. इन सब में मां और उनके नन्हे बच्चों से जुड़े वीडियोज की बात ही कुछ निराली होती है. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर मां पोलर बियर (Mother Polar Bear) और उसके बच्चे (Baby Polar Bear) का दिल जीत लेने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मां पोलर बियर अपने जिगर के टुकड़े यानी अपने बच्चे को सीने से लगाकर लेटी हुई नजर आ रही है. मां और उसके बच्चे की यह क्यूट बॉन्डिंग लोगों के दिलों को जीत रही है.

इस वीडियो को chrishenry नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. इस मनमोहक नजारे को देखने के बाद यूजर्स ने कमेंट्स के जरिए इस पर अपना प्यार लुटाया है. एक यूजर ने लिखा है- बहुत सुंदर, जबकि दूसरे ने लिखा है- निश्चित रूप से क्यूटनेस ओवरलोड है. यह भी पढ़ें: बर्फ पर रेंगकर चलता दिखा पोलर बियर, Viral Video में उसकी क्यूटनेस देखकर फिदा हो जाएंगे आप

बच्चे को सीने से लगाकर लेटी पोलर बियर मां

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Chris Henry (@chrishenry)

गौरतलब है कि अमेरिकी फोटोग्राफर क्रिस हेनरी ने स्वालबार्ड में ध्रुवीय भालू मां यानी पोलर बियर मां और उसके बच्चे को एक-दूसरे से लिपटते हुए कैद किया. इस नजारे को फोटोग्राफर ने नॉर्वे और उत्तरी ध्रुव के बीच स्थित नॉर्वेजियन द्वीपसमूह से कैद किया है. वीडियो में देखा जा सकता है एक पोलर बियर मां अपने बच्चे को सीने से लगाकर लेटी हुई दिखाई दे रही है.