World Snake Day 2021: ये हैं दुनिया के 5 सबसे जहरीले सांप, जिनके काटने से पल भर में जा सकती है जान
सांप/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Reddit)

World Snake Day 2021: हर साल 16 जुलाई को विश्व सर्प दिवस (World Snake Day 2021) मनाया जाता है. इस दिन दुनिया भर में सांप (Snake) के प्रति प्यार जताने के लिए तरह-तरह के आयोजन किए जाते हैं और इनके प्रति जागरूकता बढ़ाई जाती है. वैसे तो दुनिया भर में सांपों की कई जहरीली और घातक प्रजातियां पाई जाती हैं, जिन्हें बेहद खतरनाक माना जाता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) यानी डब्ल्यूएचओ (WHO) के मुताबिक, दुनिया भर में सांपों की तकरीबन 3 हजार से भी ज्यादा प्रजातियां पाई जाती हैं, जिनमें से 600 प्रजातियों को सबसे जहरीला माना जाता है, जबकि 200 से ज्यादा प्रजातियों को चिकित्सकीय तौर पर महत्वपूर्ण माना जाता है. अनुमानित आंकड़ों के अनुसार, हर साल करीब 54 लाख लोग सर्प दंश का शिकार होते हैं, जबकि जहरीले सांपों (Venomous Snakes) के काटने की वजह से करीब 81,000 से 1,38,000 लोग अपनी जान गंवा देते हैं. चलिए विश्व सर्प दिवस के इस खास अवसर पर दुनिया के 5 सबसे जहरीले सांपों के बारे में जानते हैं.

1- किंग कोबरा

किंग कोबरा सांप का नाम सुनते ही लोगों की रुह कांपने लगती है. दरअसल, किंग कोबरा को इस धरती का सबसे लंबा और जहरीला सांप माना जाता है. कहा जाता है कि इसके काटने से लकवा उत्प्रेरक न्यूरोटॉक्सिन की जबरदस्त मात्रा उत्पन्न होती है. इसका जहर इतना जानलेवा होता है कि इसके काटने से हाथी की भी मौत हो सकती है. इस प्रजाति के सांप पूर्व, दक्षिण और दक्षिण-पूर्व एशिया में पाए जाते हैं.

2- सॉ-स्केल्ड वाइपर

वाइपर सांप की विभिन्न प्रजातियों में सॉ-स्केल्ड वाइपर को सबसे जहरीला और खतरनाक माना जाता है. इस सांप के जहर से इंसान का बचना नामुमकिन है. सॉ-स्केल्ड वाइपर सांप ज्यादातर भारत, चीन और साउथ ईस्ट एशिया में पाए जाते हैं. भले ही ये सांप लंबाई में छोटे होते हैं, लेकिन ये बहुत आक्रामक प्रवृत्ति के होते हैं. बात करें भारत की तो यहां इस प्रजाति के सांपों द्वारा काटे जाने के कारण हर साल 5 हजार मौतें होती हैं.

3- ताइपन

जहरीले सांपों में ताइपन को सबसे भयंकर सांप माना जाता है. इसके विष को दुनिया में सबसे जहरीला और घातक माना जाता है. इस सांप के काटने से करीब 110 एमजी से ज्यादा जहर का उत्पादन होता है, जिससे 100 लोगों या 2.5 लाख से अधिक चूहों मौत के लिए काफी है. इस प्रजाति के सांपों की सबसे ज्यादा आबादी ऑस्ट्रेलिया में पाई जाती है. इसके जहर में पाया जाने वाला न्यूरोटॉक्सिन शरीर में खून को जमा देता है. यह भी पढ़ें: दुनिया के 5 सबसे खतरनाक और जहरीले सांप, अगर ये काट लें तो पल भर में हो सकती है इंसान की मौत

4- टाइगर

टाइगर स्नैक को भी विश्व की सबसे जहरीली प्रजातियों में से एक माना जाता है. इस प्रजाति के सांप ज्यादातर ऑस्ट्रेलिया में पाए जाते हैं. कहा जाता है कि इन सांपों के जहर में न्यूरोटॉक्सिक विष होता है. ऐसे में अगर यह सांप किसी को काट ले तो महज 30 मिनट से 24 घंटे के भीतर उसकी मौत निश्चित है. हालांकि कहा जाता है कि ये सांप इंसानों को तभी काटते हैं, जब उनको भागने के लिए जगह नहीं मिलती है.

5- ब्लैक माम्बा

ब्लैक माम्बा सांप अफ्रीका में पाए जाते हैं, जिनकी लंबाई करीब 14 फीट तक होती है. जहरीला होने के साथ ही इस सांप की खासियत है कि यह 20 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से भाग सकता है. इतना ही नहीं ये परिस्थिति के मुताबिक अपना रंग बदल सकते हैं और इनकी प्रवृत्ति काफी आक्रामक होती है. ये कुछ ही सेकेंड में अपने शिकार को कई बार काट सकते हैं और अगर इस सांप ने किसी को काट लिया तो 15 मिनट से लेकर 5 घंटे के भीतर उसकी मौत हो सकती है.

बहरहाल, इन पांच प्रजाति के सांपों को दुनिया का सबसे जहरीला और घातक सांप माना जाता है, जिनके काटने से पल भर में इंसान की मौत हो जाती है. इसके अलावा भी और कई प्रजाति के सांप पाए जाते हैं, जिन्हें विषैला और घातक माना जाता है.