Viral Video: जंगल की दुनिया से अक्सर शिकार और वर्चस्व की लड़ाई वाले वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. ऐसे हैरतअंगेज नजारों को देखकर सिहरन पैदा हो जाती है. खासकर, जब कोई शिकारी जानवर अपनी ताकत दिखाते हुए किसी कमजोर जानवर का शिकार करता है तो खौफनाक मंजर को देख हैरानी होती है, लेकिन कई बार जब अलग-अलग जानवरों का सामना होता है तो कुछ ऐसा भी होता है, जिसकी कल्पना किसी ने नहीं की होती है. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें जंगल में दो शेरों (Lion) का सामना किंग कोबरा सांप (King Cobra Snake) से हो जाता है. यह नजारा जितना रोमांचक दिखता है, उतना ही सिहरन पैदा करने वाला भी है.
इस वीडियो को @daniel_wildlife_safari नाम के अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- जिंदगी में एक बार देखने को मिलता है. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों को सबसे ज्यादा मजा शेर और कोबरा के बीच की आंख-मिचौली में आया. वहीं एक यूजर ने इस पर कमेंट कर लिखा है- सांप शेरों से भागता है, छिपकली शेरों की ओर दौड़ती है. यह भी पढ़ें: Viral Video: गुजरात के जूनागढ़ में व्यस्त सड़क से जा रहे लोगों के सामने अचानक से आ गया बब्बर शेर, फिर जो हुआ…
किंग कोबरा और दो शेरों का आमना-सामना
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक किंग कोबरा सांप और दो शेरों का आमना-सामना हो जाता है. दोनों शेरों को अपनी ताकत पर पूरा भरोसा है तो किंग कोबरा के जहर का उन्हें अंदाजा भी है, इसलिए शेर किंग कोबरा के आसपास घूमते हैं, लेकिन दूरी भी बनाए रखते हैं. कोबरा भी फुफकारते हुए दोनों के सामने डंटा रहता है.
इस बीच एक छिपकली भी जुड़ जाती है. माना जा रहा है कि किंग कोबरा छिपकली का शिकार करने आया था, लेकिन शेरों के आने से उसका ध्यान भटक गया. कुछ देर बाद किंग कोबरा वहां से चला जाता है और छिपकली शेरों के पास पहुंच जाती है. यहां हैरत की बात तो यह है कि शेर भी छिपकली को कोई नुकसान नहीं पहुंचाते हैं और उसे जाने देते हैं.













QuickLY