Justin D'Cruz- Sakshi Srinivas MMS Viral Video: 'स्प्लिट्सविला X4' जस्टिन डी’क्रूज और साक्षी श्रीनिवास का एमएमएस वीडियो वायरल, कपल ने तोड़ी; चुप्पी बताया सच
जस्टिन डी’क्रूज और साक्षी श्रीनिवास (Photo Credits: Instagram)

Justin D'Cruz- Sakshi Srinivas MMS Viral Video: पॉपुलर गेमिंग क्रिएटर पायल गेमिंग (पायल धरे) पिछले दिनों अपने कथित एमएमएस वायरल वीडियो को लेकर चर्चा में रहीं. पायल गेमिंग के बाद अब रियलिटी शो 'स्प्लिट्सविला X4' (Splitsvilla X4) के चर्चित प्रतियोगी जस्टिन डी'क्रूज और साक्षी श्रीनिवास इन दिनों सोशल मीडिया पर एक विवादित वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं. इंटरनेट पर एक वीडियो क्लिप को 'लीक्ड MMS' बताकर तेजी से फैलाया जा रहा है, जिससे प्रशंसकों के बीच हड़कंप मच गया है. हालांकि, अब इस स्टार कपल ने खुद सामने आकर इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और वायरल हो रही सामग्री की असलियत बताई है. यह भी पढ़ें: Payal Gaming वायरल वीडियो असली है या डीपफेक? ‘MMS लीक’ विवाद पर गेमर पायल धारे का बयान, बोलीं– ‘वह मैं नहीं हूं’

व्लॉग की क्लिप को बताया गया 'MMS'

वायरल हो रही इस क्लिप में जस्टिन बिना शर्ट के साक्षी के साथ सामान्य बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया के कुछ शरारती तत्वों ने इस साधारण वीडियो को गलत शीर्षक के साथ शेयर करना शुरू कर दिया. देखते ही देखते कई यूजर्स इस कथित वीडियो के 'फुल लिंक' की मांग करने लगे, जिसके बाद स्थिति को बिगड़ता देख जस्टिन और साक्षी को स्पष्टीकरण जारी करना पड़ा.

जस्टिन डी’क्रूज और साक्षी श्रीनिवास का एमएमएस वीडियो वायरल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Justin D’Cruz (@justin_dcruz_)

जस्टिन डी'क्रूज ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

जस्टिन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा करते हुए इन दावों को पूरी तरह खारिज किया है. उन्होंने निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि यह कोई प्राइवेट वीडियो नहीं, बल्कि उनके पुराने यूट्यूब व्लॉग (Vlog) का एक हिस्सा है.

जस्टिन ने वीडियो में कहा- आजकल मेरे फीड पर मेरे और साक्षी के MMS वीडियो लीक होने की बातें चल रही हैं और लोग लिंक मांग रहे हैं. सबसे पहले तो यह सब पूरी तरह फर्जी है. वह हमारे ही एक व्लॉग की क्लिप है.

पुराने यूट्यूब व्लॉग का बताया हिस्सा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sakshi Shrivas (@sakshishrivas___)

फेक कंटेंट के प्रसार पर उठाए सवाल

जस्टिन ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने जिज्ञासावश उस कथित लिंक पर क्लिक किया और वह यह देखकर दंग रह गए कि उस फर्जी कंटेंट को 1.5 से 2 लाख बार शेयर किया जा चुका था. उन्होंने सवाल उठाया कि हम किस तरह के समाज में रह रहे हैं, जहां लोग बिना सच्चाई जाने इस तरह की चीजों को बढ़ावा देते हैं. उन्होंने प्रशंसकों से अपील की कि वे ऐसे फर्जी लिंक पर भरोसा न करें और न ही इन्हें आगे बढ़ाएं.

साक्षी ने भी किया समर्थन

साक्षी श्रीनिवास ने भी जस्टिन के बयान का समर्थन किया और इसे 'बेवकूफी' करार दिया. उन्होंने प्रशंसकों को आश्वस्त किया कि वीडियो में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है और इसे जानबूझकर गलत तरीके से पेश किया गया है. कपल ने जोर देकर कहा कि लोगों को गुणवत्तापूर्ण कंटेंट पर ध्यान देना चाहिए न कि इस तरह की अपमानजनक अफवाहों पर.