Children's Day 2025 Wishes in Hindi: बचपन की भावनाओं का जश्न मनाने और बचपन की यादों को तरोताजा करने के लिए हर साल 14 नवंबर को बाल दिवस यानी चिल्ड्रेन्स डे (Children's Day) को उत्सव की तरह धूमधाम से मनाया जाता है. दरअसल, यह दिन आजाद भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू (Pandit Jawaharlal Nehru) को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने का भी दिन है. ज्ञात हो कि 14 नवंबर को पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की जयंती (Pandit Jawaharlal Nehru Jayanti) मनाई जाती है, जिसे हर साल बाल दिवस के तौर पर हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. बाल दिवस पर देशभर के स्कूल, कॉलेजों और बच्चों से संबंधित अन्य संस्थानों में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता है. बाल दिवस बचपन की मासूमियत और खुशी का जश्न मनाने का एक तरीका भी है. बच्चे उन्हें प्यार से चाचा नेहरू कहकर बुलाते थे और उन्हें भी बच्चों से बेहद प्यार था.
पंडित जवाहरलाल नेहरू एक राजनेता से कहीं अधिक थे, वो एक दुरदर्शी व्यक्ति थे, जो युवाओं के दिमागी विकास में विश्वास रखते थे. बच्चों के प्रति उनका समर्पण बहुत अधिक था, इसलिए उनके जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस अवसर पर आप इन प्यार भरे हिंदी विशेज, कोट्स, वॉट्सऐप मैसेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्स के जरिए बाल दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं.




5- एक बचपन का जमाना था,

पंडित जवाहरलाल नेहरू जी का जन्म 14 नवंबर 1889 को हुआ था, जिसे बाल दिवस के तौर पर देभभर में मनाया जाता है. दरअसल, पहली बार बाल दिवस को 5 नवंबर 1948 के दिन 'पुष्प दिवस' के तौर पर मनाया गया था, फिर सन 1954 में पहली बार बाल दिवस को नेहरू जी के जन्मदिन पर मनाया गया. हालांकि नेहरू के जन्मदिन पर बाल दिवस मनाने के इस विचार को 27 मई 1964 को उनकी मृत्यु के बाद गति मिली और पहला बाल दिवस 14 नवंबर 1964 को मनाया गया, तब यह सिलसिला जारी है. गौरतलब है कि उनकी विरासत और बच्चों के अधिकारों व शिक्षा के लिए उनकी वकालत का सम्मान करने के उद्देश्य से उनके जन्मदिन पर पूरे देश में बाल दिवस मनाने का फैसला किया गया.













QuickLY