नई दिल्ली. देश में इन दिनों उत्तरी भारत के राज्य गर्मी की मार झेल रहे हैं. वहीं रेतीले राजस्थान में लू बढ़ने की संभावनाएं है. बताना चाहते है कि राज्य के अलग-अलग जगहों पर लू की स्थिति पैदा होने की आशंका जताई गई है. जानकारी के लिए बता दें कि आज राजस्थान (Rajasthan) के कई जिलों में लू की संभावना जताई गई है. इनमें अलवर, बूंदी, धौलपुर, झुंझुनू, करौली, कोटा, टोंक, सीकर, सवाई माधोपुर, भरतपुर, बीकानेर, चूरू, जोधपुर, हनुमानगढ़, नागौर और श्रीगंगानगर (Sri Ganganagar) का समावेश है.
ज्ञात हो कि भट्टी की तप रहे प्रदेश (Rajasthan) में इस बार गर्मी ने बरसों पुराने कई पुराने रिकॉर्ड तोड़कर नए रिकॉर्ड कायम किए हैं. गत नौ दिन में यहां चौथी बार पारा 50 डिग्री पार हुआ है. धौलपुर में सोमवार को पारा ऑल टाइम हाई 51 डिग्री जा पहुंच गया. वहीं चूरू में यह 50.3 डिग्री रहा. यह भी पढ़े-देशभर में भीषण गर्मी का कहर जारी, दिल्ली के पालम में पारा 48 डिग्री पहुंचा, कल मिल सकती है राहत
Rajasthan: Dust storm/thunderstorm&wind of 40-50 kmph likely to occur at isolated places from 11-15 Jun. Districts likely to be affected – Ajmer,Alwar,Banswara,Baran,Bharatpur,Bhilwara,Bundi,Chittorgarh,Dausa,Dholpur, Jaipur,Jhunjhunu,Karauli Kota,Tonk, Rajsamand,Sikar&Udaipur.
— ANI (@ANI) June 11, 2019
राजस्थान (Rajasthan) में ही इस बार लोगों के बीच गर्मी के कारण हाहाकार की स्थिति बनी हुई है. हालांकि देश में मानसून तो दस्तक दे चुका है लेकिन राजस्थान (Rajasthan) के लोगों को फिलहाल गर्मी से कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है.
गौरतलब है कि श्रीगंगानगर (Sri Ganganagar) में इस बार गर्मी का 75 बरसों का रिकॉर्ड टूटा था. वहां 31 मई को तापमान 49.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. यहां 30 मई 1944 को अधिकतम तापमान 49.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. 14 जून 1934 को श्रीगंगानगर (Sri Ganganagar) में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 50 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था