देशभर में भीषण गर्मी का कहर जारी, दिल्ली के पालम में पारा 48 डिग्री पहुंचा, कल मिल सकती है राहत
दिल्ली में भीषण गर्मी दर्ज (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: भले ही देश में मानसून (Monsoon) ने दस्तक दे दी हो लेकिन हकीकत में देश के अधिकतर राज्य अभी भी भीषण गर्मी की जद में है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) सहित सहित देश के कई हिस्सों में सोमवार को भी उमस भरी गर्मी और लू का प्रकोप जारी रहा. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली के पालम (Palam) में पारा 48 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया.

जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार सुबह गर्मी का असर रहा और न्यूनतम तापमान इस मौसम के औसत से एक डिग्री कम 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिन के दौरान लू के थपेड़ों ने लोगों को खूब परेशान किया. विभाग का अनुमान है कि आसमान साफ रहने के कारण अगले दो दिन तक लू से राहत के आसार बहुत कम हैं.

गौरतलब हो कि रविवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था और अधिकतम तापमान मौसम के औसत से चार डिग्री अधिक 43.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

उधर, मौसम का पूर्वानुमान बताने वाली एजेंसी स्काइमेट ने सोमवार को राजस्थान के श्री गंगानगर में सबसे ज्यादा 48 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया. वहीं बिहार और मध्य व पश्चिमी क्षेत्रों के कुछ हिस्सों में तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया. जबकि उत्तर भारत में पारा 45-46 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा.

स्काइमेट के मुताबिक राजस्थान में एक चक्रवाती परिसंचरण के कारण मंगलवार शाम को दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश होगी, जो कि गुरुवार तक होने की उम्मीद है. इससे तापमान में गिरावट के साथ लोगो को राहत मिलने की उम्मीद है.

मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण पूर्व अरब सागर के ऊपर दबाव के कारण सोमवार शाम को पश्चिमी तट पर एक चक्रवाती तूफान आने के आसार हैं. अगर ऐसा हुआ तो सभी तटीय इलाकों में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है.