
Sensex Today: सोमवार सुबह भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली. बाजार खुलते ही सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान में चले गए. इसका कारण माना जा रहा है मध्य पूर्व में चल रहा गंभीर संकट और ईरान-अमेरिका के बीच बढ़ता तनाव. सुबह करीब 9:30 बजे सेंसेक्स 677 अंक की गिरावट के साथ 81,731 पर और निफ्टी 204 अंक गिरकर 24,907 पर कारोबार कर रहा था. बाजार में शुरुआती घंटे में ही आईटी और ऑटो सेक्टर में बिकवाली का दौर देखने को मिला. निफ्टी बैंक भी 387 अंक गिरकर 55,865 पर आ गया, वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी कमजोरी बनी रही.
जानकारों का मानना है कि हाल ही में ईरान की तीन परमाणु साइट्स पर अमेरिका द्वारा की गई बमबारी ने वैश्विक बाजारों में डर का माहौल बना दिया है. हालांकि, भारतीय बाजार पर इसका प्रभाव अभी सीमित दिख रहा है.
ये भी पढें: Stock Market: शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट जारी, सेंसेक्स 83 अंक और टूटा
बाजार लाल निशान में खुला
Market opens in red📈📉
Sensex down by 816 points, currently trading at 81,592.17. pic.twitter.com/wyijExBlpt
— DD News (@DDNewslive) June 23, 2025
किन शेयरों में दिखी गिरावट और तेजी
आज के टॉप लूजर्स में इंफोसिस, एचसीएल टेक, टीसीएस, एशियन पेंट्स और पावर ग्रिड जैसी कंपनियां शामिल रहीं. वहीं, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL), भारती एयरटेल और ट्रेंट जैसे स्टॉक्स में थोड़ी तेजी देखने को मिली.
FII और DII का मूड
20 जून को विदेशी निवेशकों (FII) ने बाजार में 7,940 करोड़ रुपए की खरीदारी की, जबकि घरेलू निवेशकों (DII) ने 3,049 करोड़ रुपए के शेयर बेचे. इससे ये साफ है कि विदेशी निवेशकों का भरोसा अभी बाजार में बना हुआ है, जबकि घरेलू निवेशक सतर्क हैं.
HDFC सिक्योरिटीज का क्या कहना है?
प्राइम रिसर्च हेड देवर्ष वकील ने कहा, “बाजार आज लाल निशान में खुले हैं और शुरुआती दबाव बना रहेगा. लेकिन उम्मीद है कि कुछ देर बाद इसमें सुधार हो सकता है. तकनीकी रूप से अब 24,800 पर समर्थन और 25,222 पर प्रतिरोध देखा जा रहा है.”
विदेशी बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में बैंकॉक, जापान, सोल, हांगकांग और जकार्ता की मार्केट्स में गिरावट रही, जबकि केवल चीन की मार्केट हरे निशान में दिखी. अमेरिका में भी नैस्डैक और एसएंडपी में गिरावट रही, हालांकि डाउ जोंस थोड़ा ऊपर बंद हुआ.