Ahmedabad Plane Crash Video: गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को एक बड़ा विमान हादसा हो गया. जहां एयर इंडिया का विमान क्रैश हो गया है. बताया जा रहा है कि विमान में कई यात्री सवार थे. जिसमें गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी भी सवार थे. हालांकि वे जख्मी हुए हैं. फिर उनके बारे में और क्या अपडेट है. अभी तक उनके बारे में कोई अधिअक्रिक बयान नहीं आया हैं. यह भी पढ़े: Air India Plane Crash Live Updates: अहमदाबाद में एयर इंडिया का प्लेन क्रैश, विमान में 52 ब्रिटिश नागरिकों के होने की खबर
विमान में 133 से ज्यादा यात्री थे सवार
दरअसल, 133 से ज्यादा यात्रियों को लेकर लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह दुर्घटना अहमदाबाद के मेघानीनगर इलाके के पास हुई। विमान टेक-ऑफ के दौरान क्रैश हुआ है। प्लेन के क्रैश होने के तुरंत बाद घटनास्थल से आसमान में काला धुंआ उठता हुआ देखा गया है। इससे विमान दुर्घटना में भारी नुकसान का अनुमान है.
पूर्व CM विजय रुपाणी एयर इंडिया के क्रैश हुए प्लेन में थे सवार
#BREAKING: Former Gujarat Chief Minister Vijay Rupani was reportedly also in the Air India aircraft which crashed today in Ahemdabad, Gujarat. pic.twitter.com/i5uKWLtRoP
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) June 12, 2025
अहमदाबाद विमान हादसा
VIDEO | Ahmedabad: Smoke seen emanating from airport premises. More details are awaited.
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7)
(Source: Third Party) pic.twitter.com/qbO486KoEo
— Press Trust of India (@PTI_News) June 12, 2025
एयर इंडिया की ये बोइंग 737 पैसेंजर फ्लाइट थी
एयर इंडिया की ये बोइंग 737 पैसेंजर फ्लाइट थी। फ्लाइट अहमदाबाद एयरपोर्ट से लंदन के लिए रवाना हो रही थी। अभी तक की जानकारी के मुताबिक, इस यात्री विमान में क्रू मेंबर समेत 133 से ज्यादा यात्री सवार थे। प्लेन क्रैश होने के बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची। राहत और बचाव का काम किया जा रहा है। हालांकि इस हादसे में कितना जानमाल का नुकसान हुआ है, इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है.
हादसा अहमदाबाद हॉर्स कैंप के पास हुआ
हादसा अहमदाबाद हॉर्स कैंप के पास हुआ, ये क्षेत्र सिविल हॉस्पिटल के पास है. स्टेट पुलिस कंट्रोल रूम ने हादसे की पुष्टि की है। अधिकारियों ने लोगों से घटनास्थल से दूर रहने का आग्रह किया है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुर्घटनास्थल से भारी धुआं उठ रहा था, जिसे वस्त्रपुर के कुछ हिस्सों सहित कई किलोमीटर दूर से देखा जा सकता था। अचानक हुई इस घटना से स्थानीय निवासियों में चिंता फैल गई है.
अहमदाबाद से लंदन जा रहा था विमान
इस हादसे को लेकर एयर इंडिया की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर जानकारी दी गई। उन्होंने लिखा, "फ्लाइट एआई171 अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रही थी. आज 12 जून को दुर्घटना का शिकार हुई है। हम अभी विवरण की जांच कर रहे हैं और इस मामले में अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' और एअर इंडिया की वेबसाइट पर अधिक जानकारी साझा करेंगे.












QuickLY