⚡रायपुर DSP कल्पना वर्मा पर लव स्कैम! 2 करोड़ रुपए, कार और हीरे की अंगूठी ऐंठने का आरोप; WhatsApp चैट लीक होने के बाद आरोपों से किया इनकार
By Team Latestly
एक बिजनेसमैन ने छत्तीसगढ़ पुलिस की एक सीनियर महिला पुलिस ऑफिसर पर एक्सटॉर्शन, ब्लैकमेल, धोखा और लव स्कैम का आरोप लगाया है. महिला पुलिस ऑफिसर की पहचान कल्पना वर्मा के तौर पर हुई है, जो रायपुर की DSP बताई जा रही हैं.