Mumbai Fire Video: नरीमन पॉइंट के मित्तल टॉवर (नरीमन भवन) में आज सुबह एक ट्रांसफार्मर में भीषण आग लग गई. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का काम जारी है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
फायर ब्रिगेड की टीम काबू पाने में जुटी
आग लगने का वीडियो मिड-डे न्यूज़ के सोशल मीडिया पोस्ट पर शेयर किया गया है, जिसमें ट्रांसफार्मर धू-धू कर जलता नजर आ रहा है. वीडियो में फायर ब्रिगेड की टीमें आग पर काबू पाने की कोशिश करती दिख रही हैं. यह भी पढ़े: Mumbai Fire Video: मुंबई में एक हफ्ते में दूसरी घटना, अब मरीन लाइंस इलाके में एक बिल्डिंग में लगी आग, दमकल की टीम मौके पर
मित्तल टॉवर में ट्रांसफार्मर में लगी आग
A transformer caught fire this morning at the Mittal Tower (Nariman Bhavan) building in Nariman Point.
The Fire Brigade has reached the spot, and extinguishing operations are underway. No casualties have been reported.
Via: Ritika Gondhalekar
VC: Girija #Mumbai #Fire… pic.twitter.com/HB9XHRg2Qp
— Mid Day (@mid_day) June 3, 2025
आग लगने के कारणों का पता नहीं
फिलहाल अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है, और जांच जारी है. इस घटना ने नरीमन पॉइंट और आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मचा गया है. मौके पर फायर ब्रिगेड के साथ-साथ स्थानीय पुलिस भी मौजूद है













QuickLY