Noida Building Collapses: नोएडा के सेक्टर-63 स्थित नगला हुकुम सिंह गांव में बुधवार सुबह अफरा-तफरी मच गई जब निर्माणाधीन तीन मंजिला इमारत अचानक गिर पड़ी. हादसा इतना भीषण था कि कई मजदूर सीधे मलबे के नीचे दब गए. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन, पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई और बचाव अभियान शुरू कर दिया.
चार मजदूर जिंदा निकाले गए
रेस्क्यू टीम ने तेजी से काम करते हुए अब तक चार मजदूरों को गंभीर हालत में बाहर निकाल लिया है. सभी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस और चश्मदीदों का कहना है कि मलबे के नीचे अभी भी लगभग 15-20 मजदूर फंसे हो सकते हैं. हालात की गंभीरता देखते हुए SDRF की टीम भी मौके पर पहुंच गई है ताकि राहत कार्य और तेजी से आगे बढ़ाया जा सके.
मशीनों से हटाया जा रहा मलबा
घटनास्थल पर दो JCB और एक पोकलेन मशीन लगाई गई हैं जिनकी मदद से मलबा हटाने का काम जारी है. आसपास के लोगों के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब तीसरी मंजिल पर स्लैब डालने का काम चल रहा था. अचानक पूरी बिल्डिंग हिलने लगी और कुछ ही सेकंड में जमीन पर ढह गई. बताया जा रहा है कि करीब 25-30 मजदूर उस समय काम कर रहे थे.
इलाका सील, जांच शुरू
पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर सील कर दिया है. शुरुआती शक निर्माणाधीन ढांचे में लापरवाही या खराब मटेरियल पर जा रहा है, लेकिन असली वजह की पुष्टि जांच के बाद ही होगी. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन पूरी ताकत के साथ जारी है और अधिकारी लगातार मौके पर मौजूद रहकर निगरानी कर रहे हैं.













QuickLY