Rampur News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में ऐसे कई मामले सामने आते है, जहांपर दूल्हा पक्ष की ओर से दुल्हन पक्ष को लाखों रूपए और कार की मांग की जाती है. जिसके कारण शादियां टूट जाती है. ऐसा ही एक मामला रामपुर जिले से सामने आया है. लेकिन ये काफी अलग है. बताया जा रहा है की 16 नवंबर की शादी थी. लेकिन इससे पहले दूल्हा पक्ष की ओर से 5 लाख रूपए और बोलेरो कार की मांग कर दी. जिसके बाद दुल्हन ने एक सराहनीय कदम उठाया और इसकी शिकायत लेकर सीधे पुलिस स्टेशन (Police Station)पहुंच गई और दूल्हा पक्ष के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई.
इसके बाद जो हुआ वह एक अनोखी घटना है. इस घटना का वीडियो (Video) सोशल मीडिया X पर @WeUttarPradesh नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Barabanki Video: दहेज में नहीं मिले 1 लाख रूपए और अपाचे बाइक तो दुल्हे ने नहीं लाई बारात, मंडप में मेहमान और दुल्हन करती रही इंतज़ार, बाराबंकी जिले की घटना
पुलिस स्टेशन में हुई शादी
#रामपुर :- दहेज लोभियों के डर से थाने में हुआ विवाह। रामपुर में दहेज लोभ का अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक प्रेमी जोड़ा अपनी तय तारीख 16 नवंबर को शादी नहीं कर पाया क्योंकि दूल्हे पक्ष ने ₹5 लाख और बुलेरो की मांग कर बारात लाने से मना कर दिया। दुल्हन ने तुरंत थाने पहुंचकर… pic.twitter.com/38J351g33E
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) November 19, 2025
दूल्हा पक्ष पहुंचा पुलिस स्टेशन
युवती की शिकायत के बाद पुलिस (Police) ने दूल्हा पक्ष को पुलिस स्टेशन में बुलाया और गिरफ़्तारी के डर से दूल्हा पक्ष ने समझौता कर लिया और इसके बाद पुलिस स्टेशन में शादी रचाई और सात फेरे भी लिए. इस दौरान पुलिस भी इस शादी की गवाह बनी.
कई बार दहेज़ को टूट चुकी है शादियां
ऐसे कई मामले सामने आएं, जिसमें दहेज़ (Dowry) की मांग को लेकर शादियां टूट चुकी है. कई बार ऐसी घटनाएं भी सामने आई है, जहांपर दहेज़ की मांग के बाद दूल्हा और दुल्हन पक्ष में मारपीट भी हो गई है. इस घटना के बाद पुलिस की मदद ने भी एक दुल्हन के घर को बसाने में मदद की.













QuickLY