Barabanki Video: दहेज में नहीं मिले 1 लाख रूपए और अपाचे बाइक तो दुल्हे ने नहीं लाई बारात, मंडप में मेहमान और दुल्हन करती रही इंतज़ार, बाराबंकी जिले की घटना
Credit-(X,@News1IndiaTweet)

उत्तर प्रदेश, बाराबंकी: देश में दहेज की प्रथा अब भी कायम है और जिसके कारण कई शादियां रोजाना टूट जाती है. ऐसा ही एक बार और हुआ है. बाराबंकी के कसरैलाडीह गांव में मंडप सजा था, मेहमान आ चुके थे और तैयारियां पूरी हो चुकी थी. लेकिन बारात नहीं आई. बताया जा रहा है कि एक लाख रूपए और अपाचे बाइक की मांग को लेकर दुल्हे पक्ष ने बारात नहीं लाई. जिसके कारण खुशियों पर मातम फैल गया. बताया जा रहा है की दुल्हन ने पिता ने कर्ज लेकर शादी की तैयारियां की थी, लेकिन लालची दुल्हे पक्ष ने सब बर्बाद कर दिया. बताया जा रहा है कि दुल्हन ने जब दुल्हे से फोन पर संपर्क किया तो उसने बीमार होने का बहाना बनाया.

इस घटना की चर्चा अब पूरे शहर में चल रही है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @News1IndiaTweet नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: गरीब पिता ने की बेटी की धूमधाम से शादी की तैयारी, लेकिन लालची दुल्हे के पिता ने कार और 20 लाख रूपए मांगे, नहीं देने पर नहीं पहुंची बारात, रायबरेली के बैंती गांव की घटना

दहेज के कारण नहीं पहुंची बारात

सब रस्में हो चुकी थीं, रिश्तेदार मौजूद थे, पर बारात नहीं आई

23 मई को बारात आने की तिथि तय थी.दुल्हन पक्ष ने पूरी तैयारी कर रखी थी. सजावट, खानपान, रिश्तेदारों का स्वागत और विवाह की पूर्व रस्में सब पूरी हो चुकी थीं.लक्ष्मी के हाथों में मेहंदी भी लग चुकी थी. लेकिन इस सब के बावजूद बारात दरवाजे तक नहीं पहुंची.

दूल्हा बोला ..बीमार हूं

लक्ष्मी ने बताया कि वह लवलेश से लगातार संपर्क में थी और वह बारात लाने का भरोसा दे रहा था. लेकिन विवाह वाले दिन अचानक उसने बीमारी का बहाना बनाकर आने से इंकार कर दिया.बाद में यह खुलासा हुआ कि दूल्हे के परिजनों ने एक लाख रुपये नकद और एक अपाचे बाइक की मांग रखी थी, जो दुल्हन पक्ष पूरी नहीं कर सका.

कर्ज लेकर की थी तैयारी

लक्ष्मी के पिता साहब दीन ने बताया कि उन्होंने महीनों पहले से तैयारी शुरू कर दी थी. शादी के लिए दहेज का सामान जुटाने के लिए कर्ज तक लिया गया था. लेकिन फिर भी दहेज की मांग पूरी न होने के कारण यह रिश्ता अधूरा रह गया.

पुलिस को दी गई सूचना

घटना की सूचना रात में स्थानीय पुलिस को दी गई. पीआरबी पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल पाया. इस घटना से परिवार की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है और पूरा माहौल शोकाकुल हो गया है.