VIDEO: गरीब पिता ने की बेटी की धूमधाम से शादी की तैयारी, लेकिन लालची दुल्हे के पिता ने कार और 20 लाख रूपए मांगे, नहीं देने पर नहीं पहुंची बारात, रायबरेली के बैंती गांव की घटना
Credit-(X,@WeUttarPradesh)

रायबरेली, उत्तर प्रदेश: आज जमाना काफी बदल गया है. लेकिन भारतीय समाज के लोग आज भी पुरानी बेड़ियों से मुक्त नहीं हो पा रहे है. दहेज़ प्रथा पर सख्त कानून है, लेकिन आज भी दहेज़ को लेकर कई शादियां टूट जाती है. ऐसा ही एक मामला रायबरेली जिले से सामने आया है. रायबरेली जिले के शिवगढ़ थाना क्षेत्र के बैंती गांव में पिता राजेंद्र जायसवाल ने अपनी बेटी की शादी तय की थी. इसके लिए मंडप और सभी घर के लोग भी तैयार थे. दुल्हन भी अपने दुल्हे का इंतजार कर रही थी. लेकिन इस शादी की ख़ुशी मातम में बदल गई, जब दुल्हे के परिजनों ने  20 लाख रूपए और एक कार की मांग पूरी नहीं करने पर बारात लाने से ही मना कर दिया.

दुल्हे के पिता और भाई ने फोन पर कह दिया कि जब तक पैसा नहीं मिलेगा, तब तक बारात नहीं आएगी. इस बात को सुनते ही परिवार में मातम छा गया और बाराती भी हैरान हो गए. दुल्हन भी इस बात को सुनकर रो रोकर बेहाल हो  गई. इस दौरान बेटी के पीड़ित पिता का लाखों रूपए शादी में खर्च हो गया. वीडियो में देख सकते है कि मंडप सजा हुआ है, खाने का मंडप भी सजा हुआ है. लेकीन लालची दुल्हे के परिजनों ने बेटी के पिता की शादी की ख़ुशी को मातम में बदल दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर @WeUttarPradesh नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:SC On Dowry: शादी में उपहार देना अपराध नहीं! दहेज निषेध अधिनियम की धारा 6 पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

दहेज़ नहीं देने पर दुल्हे पक्ष ने नहीं लाई बारात 

दुल्हे के भाई ने बारात लाने से किया मना

लड़की के परिजनों का आरोप है कि निर्धारित समय पर जब बारात नहीं आई तो रात 8 बजे परिजनों ने दुल्हे के परिजनों से सम्पर्क किया तो दूल्हे के पिता और बड़े भाई ने साफ इंकार करते हुए कहा कि हम बारात लेकर नहीं आएंगे.बारात इस शर्त पर लेकर आएंगे जब दहेज की मांग पूरी करोगे. दुल्हन के पिता राजेंद्र ने बताया कि दहेज के कारण बारात नहीं आई, लड़के वाले 20 लाख रुपये और फोर व्हिलर गाड़ी की मांग कर रहे थे.

दुल्हन के परिजनों ने पुलिस में दर्जा कराया मामला

इस घटना के बाद लड़की की मां ने बताया कि हमने जब कॉल किया तो उन्होंने बारात लाने से इनकार कर दिया. मां ने बताया की दुल्हे पक्ष का कहना था कि दुल्हे की नौकरी लगनेवाली है, जिसके कारण 20 लाख रूपए की उन्होंने मांग की और इसके बाद टू व्हीलर की बात हुई तो उन्होंने फोर व्हीलर की मांग की. इस घटना के बाद लड़की के पिता ने दुल्हे पक्ष के खिलाफ पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया है.